लोक संगीत एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अवार्ड

रायगढ़ जिले से दीपक आचार्य एवं शक्ति जिले से रामनंदन यादव हुए इंटरनेशनल अवार्ड के लिये चयनित…लोकसंगीत एवं पर्यावरण सरंक्षण हेतु उत्कृष्ट योगदान हेतु मुम्बई में 21 दिसम्बर को होंगे सम्मानित

समाजसेवी सुनील रामदास ने दी अवॉर्डीयो को बधा

रायगढ़/ समता साहित्य अकादमी भारत द्वारा
इंटरनेशनल समता परिषद 2024 मुम्बई में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ब्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल अवार्ड भी प्रदान किया जा रहा है रायगढ़ जिले से लोकसंगीत हेतु लोकगायक दीपक आचार्य को तथा शक्ति जिले से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये रामनंदन यादव को इंटरनेशनल अवार्ड मुम्बई वॉज़ बैंक्वेट कोहिनूर हॉल,सिद्धिविनायक मंदिर के सामने, वीर सावरकर मार्ग, प्रभादेवी, मुंबई में दिया जाएगा।
समता साहित्य अकादमी भारत द्वारा इंटरनेशनल समता परिषद 2024 मुम्बई में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत साहित्य,पत्रकारिता, सांस्कृतिक, गायक, कलाकार, खेल, फोटोग्राफर, कृषि, शिक्षक, लेखक और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समता पुरस्कार के लिए रायगढ़ जिला छतीसगढ़ से दीपक आचार्य और शक्ति जिला छतीसगढ़ से रामनंदन यादव को चयन किया गया है। जिन्हें शनिवार दिनांक 21/12/2024 को मुंबई में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
डॉ डी.एस. टांडेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी ने बताया कि हमारी अकादमी द्वारा उत्कृष्ठ योगदान वाले ब्यक्तियों को प्रतिवर्ष इंटरनेशनल लेबल पर अवार्ड दिया जाता है कार्यक्रम स्थल इस बार मुम्बई है इंडोनेशिया,नेपाल दुबई आदि देशो में भी सम्मेलन तथा सम्मान समारोह रखा जाता है, इस बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड,मिलेनियम एक्सीलेंस अवार्ड,स्वामी विवेकानंद यूथ आइकॉनिक अवार्ड
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिष्ठित पुरस्कार, एशियन डायमंड आइकॉनिक अवार्ड,भगवान बुद्ध स्वर्ण पुरस्कार. ग्लोबल अचीवर अवार्ड,मदर टेरेसा आइकॉनिक अवार्ड आदि से सम्मानित किया जाएगा।
रायगढ़ के समाजसेवी एवं रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के चेयरमैन श्री सुनील रामदास ने रायगढ़ जिले के दीपक आचार्य और शक्ति जिले के रामनंदन यादव जिन्हें इंटरनेशनल अवार्ड हेतु चयनित किया गया है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

Latest news
रायगढ़ में सड़क सुरक्षा की पहल: स्वास्थ्य शिविर और यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन...एनएच पर आय... ईव्हीएम प्रबंधन, रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त पुसौर में विशेष टीम ने की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 75 पाऊच मयुर छाप महुआ शराब के साथ आरोपी ... राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर गोयल होंगे सम्मानित ...भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर जिले में कु... महापौर के लिए 3 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र...रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्... 25 जनवरी-शनिवार को भी किया जा सकेगा नामांकन...छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम...सभी निकायों के लिए ... त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : रायगढ़ में प्रशासन और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आमजन को दिया निर्भीक मतद... रायगढ़ जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित...22 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा नाम निर्... रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत विभिन्न वार्डों से पार्षद पद हेतु 14 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र...पा...