Uncategorized

राज्य शासन ने लगाया एस्मा, हड़ताल में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

राज्य शासन ने लगाया एस्मा, हड़ताल में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर सिन्हा ने सीएमएचओ को सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

सीएमएचओ ने सभी कर्मचारियों को तत्काल कार्य पर उपस्थित होने जारी किया नोटिस

रायगढ़। राज्य शासन ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा (ESMA) लगा दिया है। एस्मा लागू होने के चलते हड़ताल पर गए कर्मचारियों पर अब सेवा मुक्त किए जाने जैसी सख्त कार्यवाही की जा सकती है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सीएमएचओ डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर को कार्य पर उपस्थित नहीं होने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।जिसके बाद सीएमएचओ डॉ ठाकुर ने सभी हड़तालरत कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में उल्लेख है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 ( क्र. 10 सन 1979) की धारा 4 की उप-धारा (1) एवं (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार, एतद्द्वारा आदेश के जारी किये जाने के तारीख से, अनुसूची के भाग “क” के सरल क्रमांक (तीन) में विनिर्दिष्ट लोक स्वास्थ्य” (छत्तीसगढ़ ” स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) से संबंद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी द्वारा” कार्य करने से इंकार किये जाने का प्रतिषेध करती है। अतः उक्त आदेश के परिपालन में तत्काल अपने कार्य पर उपस्थिति होवें अन्यथा आपके विरूद्ध उक्त आदेश के तहत् नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...