Uncategorized

जनदर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग वित्त मंत्री ओपी की पहल से तीन दिनों में हुई पूरी

जनदर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग वित्त मंत्री ओपी की पहल से तीन दिनों में हुई पूरी

वर्षो से हो रही एंबुलेंस की मांग लेकिन ओपी के संज्ञान में आते ही तीन दिनों में मांग पूरी

मंत्री ओपी ने कहा जनता कोई की कोई भी वाजिब मांग तत्काल होगी पूरी

ओपी की तत्काल पहल का नपा अध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने किया आभार व्यक्त

रायगढ़ :- मंत्री बनने के बाद पहली बार सरिया पहुंचे वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी ने जन दर्शन के दौरान एंबुलेंस की मांग को तीन दिनों के अंदर ही पूरा कर दिया । विदित हो कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर एंबुलेंस की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। जन दर्शन के दौरान इस मांग को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्री ओपी ने तत्काल राज्य शासन से चर्चा कर इस बहुप्रतीक्षित मांग पर स्वीकृति की मुहर लगाई। नपा अध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने इस हेतु ओपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा तत्काल मांग पूरी होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है।
सरिया क्षेत्र के लिए एंबुलेंस की मांग सालो से रही है। बढ़ती दुर्घटनाओ सहित अन्य आपातकाल परिस्थितियों के मद्देनजर एंबुलेंस की अनुपलब्धता से क्षेत्र की जनता इलाज से वंचित हो रही थी। सही समय पर इलाज नही मिलने से मरीजों की जान पर भी खतरा बना हुआ था। गणतंत्र दिवस के अगले ही दिन सरिया क्षेत्र में वित्त मंत्री ओपी के जन दर्शन लगाया था इस दौरान तहसीलदार एसडीएम थाना प्रभारी भी मौजूद थे। आम जनता से मिली बहुत सी समस्याओं का निराकरण उन्होंने तत्काल किया और संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन दर्शन के दौरान क्षेत्र के जागरुक युवाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चिकित्सीय असुविधाओ की स्थिति से उन्हे अवगत कराते हुए एम्बुलेंस की मांग रखी। जनता की मूलभूत सुविधा से जुड़े इस मांग को वित्त मंत्री ओपी ने गंभीरता से लिया और राज्य शासन के संबधित अधिकारियों को समुचित निर्देश देते हुए तत्काल एंबुलेंस की मांग को स्वीकृति प्रदान कराई। सरिया क्षेत्र के युवाओं आकाश नायक,शिवांशु गुरु,कुशल प्रधान,प्रशांत दास,शुभम सराफ,तुषार अग्रवाल
नितेश डनसेना,दीपेश डनसेना, लोकेश बारीक,आस्तिक प्रधान,मिलन प्रधान,हितेश पटेल,प्रींशु प्रधान ने ओपी चौधरी जी की इस कार्य शैली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए छग गठन की बाद पहली बार ऐसे जन प्रतिनिधि है जो जनता का दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और तत्काल दूर कर रहे है

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...