आयुष स्वास्थ्य मेले में 324 रोगियों का किया गया निशुल्क उपचार ,दी गई दवाइयां

आयुष स्वास्थ्य मेले में 324 रोगियों का किया गया निशुल्क उपचार ,दी गई दवाइयां
रायगढ़ । आयुष संचालक के दिशा निर्देश और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ मीरा भगत जी के मार्ग दर्शन में रायगढ़ विकासखंड के ग्राम कोतरा में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया इस मेले में कुल 324 रोगियों का उपचार किया गया जिसमें आयुर्वेदिक पद्धति से 254 और होम्योपैथी पद्धति से 70 रोगियों का निशुल्क इलाज कर औषधियों का वितरण किया गया इस आयुष मेले में श्री निराकार पटेल जी मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्य्क्ष के कर कमलो द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर मेला का शुभारम्भ किया गया इस आयुष स्वास्थ्य मेला में श्री रामकुमार पटेल सरपंच कोतरा जे एल नायक प्राचार्य आत्मानंद स्कूल विनय कुमार पटेल प्रधान पाठक अतिथियों ने आयुर्वेद के प्रति लोगो को जागरूक कर लोगो का ध्यानाकर्षण कराया गया इस मेला में डॉ शेख सादिक शिविर प्रभारी डॉ मुकेश साहू होम्यो चिक्तिसक, डॉ सुभाष झा डॉ विकास विक्रांत डॉ संजीव पटेल डॉ रजनी पटेल डॉ कुणाल पटेल आयुर्वेद चिकित्सक फार्मासिस्ट हरिशंकर वृन्दावती हेमंत शैलेश होम्यो फार्मासिस्ट अनिल हीरालाल विस्वबन्धु मुकेश नायक रूपेश यादव ने अपनी सेवाएं दी इस शिविर में कास ज्वर चर्म एवं वात रोगों की अधिकता रही शिविर प्रभारी डॉ शेख सादिक ने मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय बताए और दिनचर्या ऋतुचर्या के बारे में लोगो को जागरूक किया मंच संचालन डॉ सुभाष झा ने आयुर्वेद की महत्ता बताई ओर जनमानस में आयुवेद और होम्योपैथी चिकित्सा की ओर रुझान बढ़ने के साथ पुरानी प्रथा जड़ी बूटियां की ओर लोगो की जागरूकता बढ़ा है