हत्या का आरोपी गिरफतार

हत्या के आरोपित को पूंजीपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल

30 अक्टूबर, रायगढ़ । दिनांक 27/10/2024 की रात्रि में सरायपाली स्थित रूपनाधाम स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में श्रमिकों के बीच हुए एक विवाद के दौरान लोकेश धनवार (28 वर्ष), निवासी खमगड़ा, थाना बागबहार, जिला जशपुर, पर उसी प्लांट में कार्यरत जुगनू धनकी उर्फ राजेश्वर धनकी (32 वर्ष) ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना प्लांट के अंदर बनी लेबर कॉलोनी में हुई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल लोकेश धनवार को उपचार हेतु जिला अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया, जहां दिनांक 28/10/2024 को रात्रि 00:47 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मृत्यु के पश्चात थाना कोतवाली में तहरीर पर बिना नंबरी मर्ग दर्ज किया गया। चूंकि घटना थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में हुई थी, इसलिए मूल अपराध क्रमांक 242/2024 धारा 103(1) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा ने गवाहों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिससे यह पुष्टि हुई कि *आरोपी जुगनू धनकी उर्फ राजेश्वर धनकी पिता जरहा धनकी उम्र 32 साल निवासी कोटछाल थाना सीतापुर जिला सरगुजा हाल मुकाम सरायपाली रुपानाधाम स्टील प्लांट लेबर कॉलोनी थाना पूंजीपथरा* द्वारा ही यह अपराध किया गया था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके मेमोरेंडम के आधार पर लोहे की रॉड जब्त की गई है। आरोपी को आज दिनांक 30/10/2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन, एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का एवं हमराह टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

Latest news
ऑपरेशन तलाश अभियान में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, 21 दिनों में 93 गुम इंसान सकुशल दस्तयाब प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी का खुलासा: चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, 110 शीशी WINCEREX सिरप समे... वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण...परियोजनाओं... घरेलू विवाद में पिता ने बेटे पर चाकू से की हमला, पिता गिरफ्तार ... चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई बाइक पर शराब तस्करी कर रहे युवक को धरमजयगढ़ पुलिस ने पकड़ा, 50 लीटर महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट की क... प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के साथ योग के माध्यम से हो रही सांस्कृतिक विरासत मजबूत-वित्त ... एनटीपीसी लारा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिव मंदिर गईं महिला को मोटर सायकल सवार ने मारी ठोकर, महिला की मौत अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में गूंजेगा "वन अर्थ,वन हेल्थ"- अखिलेश सोनी...अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ... कच्चे घास फूस की झोपडिय़ां अब पक्के मकानों की कालोनी में हुई तब्दील...पीएम जनमन से जबगा एवं कुर्रा क...