Uncategorized

परिवार के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं बच्चे -सुनील रामदास

परिवार के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं बच्चे – सुनील रामदास


रायगढ़ – मीडिया समूह के प्रतिभा सम्मान समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सभा को संबोधित करते हुए, समाजसेवी सुनील रामदास ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं का विकास समाजिक और पारिवारिक पृष्टभूमि से होती है। हमें अक्सर देखने को मिलता है कि गरीब परिवारों से भी बहुत प्रतिभावान बच्चे निकलते हैं। उसके पीछे उसके परिजनों द्वारा दिया गया दिशा निर्देश कार्य कर रहा होता है। मेरे कहने का मूल अर्थ यह है कि परमात्मा हर बच्चे में अलग प्रकार की प्रतिभा देता है। लेकिन जिस बच्चे के परिजन या समाज के किसी व्यक्ति द्वारा उसकी पहचान करके उस बच्चे को उस दिशा में कार्य करने के लिए मार्गदर्शित किया जाता है, तो वही बच्चे उस क्षेत्र में आगे चलकर समाज को अपनी प्रतिभा का लाभ पहुंचाते हैं। वहीं बहुत बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनके पास प्रतिभा तो होती है, किन्तु अवसर न मिलने के कारण भी प्रतिभाएं स्थानीय स्तर पर दम तोड़ देती हैं। इसलिए मेरा मानना है कि प्रतिभाओं को उचित स्थान देने के लिए समाजिक रूप से पहल किया जाना चाहिए। साथ ही बच्चे में किस क्षेत्र की प्रतिभा है, उसकी पहचान पारिवारिक रूप से किया जाना आवश्यक है। तब ही उस बच्चे के लिए संभावनाओं की उपलब्धता हेतु सामाजिक रूप से प्रयास की जा सकती है। कुल मिलाकर बच्चे हमारे समाज की संपत्ति हैं। इसलिए सामाजिक रूप से उनमें प्रतिभा के निखार के लिए कार्य किया जाना प्रशंसा योग्य है।


सारंगढ़ में सुनील रामदास के हाथों किया गया पौधरोपण


रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के दिशा में जन जागरूकता अभियान के तहत सारंगढ़ में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सुनील रामदास ने सारंगढ़ स्टेट बैंक के सामने तुर्की तालाब गार्डन में पांच फुट से ऊपर के पौधे रोपित किए। वहीं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रथ से सारंगढ़ में पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर महेन्द्र अग्रवाल, पत्रकार आनंद शर्मा, शेखर रात्रे, जीवन रात्रे, रूसेन कुमार सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। वहीं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा संचालित, इस अभियान के सहयोगी रामनंदन यादव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार