रायगढ़रायपुर

23 जून को आयोजित होगी टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा…दो पालियों में होगी परीक्षा, बनाये गये 50 परीक्षा केन्द्र

रायगढ़, 22 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 23 जून 2024 को दो पाली में टीईटी एवं पीपीटी की परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी एवं प्रात: 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक टीईटी परीक्षा होगी। कक्षा 01 से 05 कक्षा अध्यापन करने वालों के लिए सायं की पाली को 2 से 4.45 बजे तक टीईटी, कक्षा 06 से 08 तक अध्ययन करने वालों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रथम प्रात: की पाली में पीपीटी के लिये 07 परीक्षा केंद्र एवं टीईटी के लिये 34 केंद्र कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें जिसमें प्रात: की पाली में पीपीटी परीक्षा के लिए निर्धारित 07 परीक्षा केंद्रों में 1872 परीक्षार्थी एवं टीईटी परीक्षा के लिये निर्धारित 34 परीक्षा केंद्रों में 9861 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसी तरह शाम की पाली में 50 परीक्षा केंद्रों में 15254 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर से केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा श्री महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ मोबा.नं. 7746859383 को नोडल अधिकारी एवं श्री भुवनेश्वर पटेल, एपीसी, समग्र शिक्षा मोबा.नं. 7000081311 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सम्पन्न करने के लिये सभी केंद्राध्यक्षों, जिला द्वारा नियुक्त आब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग 20 जून 2024 को किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित की गई।
दिव्यांग परीक्षार्थी होंगे शामिल
23 जून को आयोजित पीपीटी परीक्षा में 02 दिव्यांग एवं टीईटी परीक्षा में 12 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं लेखक लेकर आयेंगे, 02 परीक्षार्थी के लिये लेखक व्यवस्था व्यापम की ओर से केंद्राध्यक्ष द्वारा की जायेगी, इसी तरह शाम की पाली में 15 दिव्यांग परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 10 परीक्षार्थी स्वयं लेखक ले के आयेंगे, जबकि 05 परीक्षार्थियों के लिये लेखक की व्यवस्था व्यापम की ओर से केंद्राध्यक्षों द्वारा की जायेगी।
उडऩदस्ता दलों का गठन
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जिला नोडल द्वारा से नियुक्त ऑब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर के साथ-साथ जिला स्तर से 05 उडऩदस्ता दल श्री समीर बड़ा डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, श्री लोमश मिरी तहसीलदार रायगढ़, श्रीमती नेहा उपाध्याय तहसीलदार पुसौर, श्री नरेन्द्र कुमार चौधरी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा एवं श्री शैलेन्द्र कुमार कर्ण प्राचार्य शा उ मा वि रायकेरा के नेतृत्व में 03 सदस्यीय उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है, जो उनके लिये निर्धारित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

Latest news
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट...