जन चौपाल

पुलिस जनचौपाल : चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर में अपराधों के प्रति लोगों को किया जागरूक

28 सितंबर, रायगढ़ । आज थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम गोपालपुर में “पुलिस जनचौपाल” का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को विभिन्न अपराधों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध, बाहरी व्यक्तियों से असुरक्षा, सोना-चांदी की सफाई के नाम पर ठगी, और बाहरी व्यक्तियों द्वारा गांव के समीप डेरा डालने और चोरी करने जैसी घटनाओं से सावधान रहने के लिए जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया । इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारी ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने ग्रामीण महिलाओं को इस दिशा में आगे बढ़ने और सामुदायिक सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए "ग्राम सुधार सुरक्षा समिति" का गठन किया गया, जिसमें गांव की 26 महिला सदस्यों ने अपना नाम दर्ज कराया है। समिति का उद्देश्य गांव में छोटे विवाद, आपसी झगड़े और सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण पाना और जागरूकता बढ़ाना है। भविष्य में इस समिति का और विस्तार करते हुए इसे अधिक प्रभावी बनाने की योजना है। जनचौपाल में गांव के पंच, सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं और पुरुष, उपस्थित थे। पुलिस जनचौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को अपराध से बचाव के उपाय सिखाना और गांव को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...