17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट…ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और सरोज प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल…पांच हजार से अधिक सजातीय बंधुओं के जुटने की संभावना




रायगढ़ । शनिवार को कोलता समाज सामुदायिक भवन बोरोडिपा पुसौर में संभागीय कोलता समाज के पदाधिकारियों और पुसौर आंचलिक सभा सहित शाखा सभा सदस्यों की उपस्थिति में आगामी 17 सितंबर मंगलवार को बोरोडिपा पुसौर के मंडी प्रांगण में हर वर्ष आयोजित होने वाले नुआ खाई भेंटघाट को संभागीय कोलता समाज रायगढ़ के बैनर तले मनाए जाने के निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई गई ओर आयोजन को लेकर अंतिम रूप रेखा तय की गई। रत्थु गुप्ता संभागीय अध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता संभागीय उपाध्यक्ष तुलाराम साहा ने की । टीकाराम प्रधान महासचिव सहित पुसौर अचल अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान और उनकी टीम के साथ साथ सभी अचल अध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि लगभग पांच हजार से अधिक समाज के बंधु उपस्थित होकर नुआखाईं भेंट घाट में शामिल होंगे। कार्यक्रम ओडिसा विजेपुर विधायक श्री सनत गढ़तिया और बौध विधायक श्री सरोज प्रधान के मुख्य आथित्य में प्रारंभ होगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रथु गुप्ता संभागीय अध्यक्ष कोलता समाज रायगढ़ करेंगे । वहीं विशिष्ठ अतिथि भुवनेश्वर सदावर्ती प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ , गिरधारी साहू संभागीय अध्यक्ष रायपुर , रामचंद्र सा संभागीय अध्यक्ष सरगुजा होंगे । आंचलिक सभा अध्यक्ष पुसौर जगन्नाथ प्रधान और संभागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान ने सभी सजातीय बंधुओं से नुआखाई भेटघाट में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार उपस्थिति देने का निवेदन किया है।