बाइक चोर पकड़ाए

पुसौर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 चोरी की बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार…मास्टक की का उपयोग कर साप्ताहिक बाजार से चुराया करते थे बाइक…आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं पर कार्रवाई

रायगढ़, 1 जून । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में पुसौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 9 बाइकें बरामद की हैं। गिरोह के दो फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुसौर पुलिस लगातार संदिग्धों पर निगाह रख रही थी। इसी क्रम में 31 मई को कोड़ातराई मार्ग पर एक युवक के बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम तेतला से संदेही गौरीशंकर दास (19 वर्ष), निवासी ट्रांसपोर्टनगर सांगीतराई, थाना जूटमिल, को पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वह अपने अन्य साथियों विकेश महंत, मोहन महंत, दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल के साथ पिछले तीन-चार महीनों से साप्ताहिक बाजारों में मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर उनके साथियों के साथ सस्ते दामों में बेच रहा था। गौरीशंकर की निशानदेही पर उसके घर के पीछे छिपाकर रखी गई 6 बाइकें बरामद की गईं, जिनमें से एक बाइक 29 मई को ग्राम चिखली से चोरी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 303(2) BNS के तहत दर्ज है। आगे की पूछताछ और दबिश के बाद गिरोह के दो अन्य सदस्य आरोपी दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने भी अपने साथियों के साथ मिलकर बाजारों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। दुरेन्द्र के मेमोरेण्डम पर और 3 बाइक बरामद की गईं। गिरोह के दो सदस्य विकेश महंत और मोहन महंत फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरोह द्वारा संगठित तरीके से अपराध करने के कारण प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2), 317(2), 317(4), 3(5) BNS जोड़ी गई है। बरामद कुल 9 बाइक की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है, जिनमें से 6 बाइक रायगढ़ जिले के कोतवाली, कोतरारोड़, चक्रधरनगर, पुसौर, भूपदेवपुर एवं सरिया (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, मनमोहन बैरागी, उमाशंकर नायक, आरक्षक दिनेश गोंड़, धर्नुजय चंद बेहरा, विजय कुशवाहा, नवधा प्रसाद भैना, कीर्तिन यादव, ओश्निक विश्वाल, तारिक अनवर, राजकुमार उरांव और नरोत्तम यादव की सराहनीय भूमिका रही।

थाना पुसौर – अपराध क्रमांक 160/2025 धारा 303(2) BNS+ धारा 112(2), 317(2), 317(4), 3(5) BNS

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. गौरीशंकर दास पिता गोविंद दास उम्र 19 वर्ष साकिन ट्रांसपोर्टनगर सांगीतराई थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.)
  2. गौतम पटेल उर्फ लाला पटेल आ० किशन पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन सांगीतराई थाना जूठमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.)
  3. दुरेन्द्र मैत्री पिता स्व० चैनसिंह उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम छुहीपाली थाना डभरा जिला सक्ती (छ.ग.)
    फरार आरोपी– विकेश महंत, मोहन महंत

बरामद बाइक
(1) CG13UG7476- MBLHA11ALE9G22352
(2) CG13A3534- MBLHA11A 2G9G05081
(3) CG13UA9207- MBLHA11EUD9G16444
(4) CG13X6350- MBLHAR209HGC08501
(5) CG13UD7476- MBLHA11ALE9G22352
(6) CG13S5358- MBLHALIERC9G18102
(7) CG13AX4441- MBLHAW222PHLD1610
(8) CG13AX7048- MD2B68BX6PWH24554
(9) बिना नंबर बाइक चेचिस नंबर (HA10ELCHL16375)

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...