श्री श्री ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर में अखंड रामायण गायन वादन संपन्न




रायगढ़ । श्री श्री ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर महापल्ली में वार्षिक कार्यक्रम के तहत श्री अखंड रामायण गायन वादन संपन्न हुआ। गत 27 मार्च को प्रातः विधिवत पूजन अर्चन के साथ ही श्री तुलसी दास जी कृत रामचरित मानस का संगीतमय गायन वादन किया गया। विभिन्न गांव से पधारे रामायण प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई । रामायण गायक संगीत प्रेमी ललित यादव ,हरि अर्जुन यादव , दीपक अग्रवाल ,प्रियव्रत प्रधान ,दशरथ पटेल ,टीकाराम प्रधान , हनुमान मंदिर पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी ,रमेश गुप्ता , मुख्य यजमान ग्राम गौंटिया प्रमोद कुमार गुप्ता, घनश्याम निषाद ,आनंद अग्रवाल सहित भक्त जनों का सहयोग इस आयोजन में मिला । 24 घंटे अनवरत संगीतमय गायन वादन के बाद 28 मार्च दोपहर को पूर्णाहुति होम यज्ञ संपन्न हुआ। ग्राम , प्रदेश एवं देश में सुख शांति की कामनाओं के साथ इस आयोजन की पूर्णाहुति की गई। अंत में भक्त जनों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।