सियान जतन क्लीनिक में वृद्ध मतदाताओं को किया गया जागरूक

सियान जतन क्लीनिक में वृद्ध मतदाताओं को किया जागरूक
रायगढ़ । आयुष संचालक श्रीमती नम्रता गांधी के आदेशानुसार आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुनगा में डॉक्टर अजय नायक आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में सियान जतन क्लीनिक का अयोजन स्कूल पारा में किया गया जिसमे 60 वर्ष के ऊपर के 66 लोगों को निशुल्क उपचार कर औषधि वितरण किया साथ ही साथ सभी वृद्ध मतदाता लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया सभी मतदाताओं से अपील किया गया आने वाले 17 नवम्बर को जरूर वोट देवे प्रत्येक व्यक्ति अवश्य मतदान करें मंगलवार को सप्ताहिक बाजार में आयुष स्वास्थ्य मेला का अयोजन किया गया जिसमे 111 लोगों का उपचार कर आयुर्वेदिक दवाई दिया गया कार्यक्रम के पश्चात् सप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे 102 लोगों का उपचार कर औषधि प्रदान किया गया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुदुच्यादि काढ़ा पिलाया गया उक्त कार्यक्रम में भोज मालाकार फार्मासिस्ट, राजेश साव, ग्रहण मैत्री सहित इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

