Uncategorized

बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निगम ने कराई मुनादी

बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निगम ने कराई मुनादी

*अतिक्रमण नही हटा तो होगी कार्यवाही

रायगढ़। शहर के मुख्य मार्गों , सड़क ,बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए रायगढ़ निगम प्रशासन ने मंगलवार को शहर में मुनादी करवाई। मुनादी में फुटपाथ पर ठेला या दुकान लगाने, तथा दुकान के सामने यत्र तत्र सामान फैलाने और दुकानदारों एवं अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर रखे सामान को नहीं हटाया तो निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिन दुकानदारों का सामान सड़क पर मिला तो निगम प्रशासन उसे जब्त कर लेगा। अथवा जुर्माने की कार्यवाही भी करेगा। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि शहर के मुख्य मार्गों पर कई दुकानदारों ने सामान सड़कों पर रखा हुआ है।
और काफी संख्या में वेंडर नॉन वेंडिंग जोन पर दुकान लगा रहे है इसके चलते आमजन वाहन चालकों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं भीड़ के चलते यातायात भी बाधित हो रहा और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ है जेसीबी की सहायता से हर तरह से किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
मंगलवार को अतिक्रमण ना करने के लिऐ शहर के मुख्य मार्गो , श्याम टाकीज रोड, सुभाष चौक, बेटी बचाओ चौक,संजय कॉम्प्लेक्स,सदर बाजार, गांधी प्रतिमा, हटरी चौक ,कोतवाली रोड आदि प्रमुख स्थान जहां पर यातायात का ज्यादा दबाव होता है उन स्थानो पर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की गई।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार