केलो तट मैरिन ड्राइव में होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ,रंगोली स्लोगन पोस्टर मेकिंग सहित होंगे विविध आयोजन

केलो तट मरीन ड्राइव में होगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
18+ और 80+ करेगे वोटिंग मशीन में मतदान की सांकेतिक प्रक्रिया
रंगोली स्लोगन पोस्टर मेकिंग एवं होंगे विविध आयोजन
रायगढ़ । जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर शनिवार प्रातः 9 बजे केलो तट मरीन ड्राइव पर मतदाता जागरूकता हेतु कालेज के विद्यार्थी और न्यू वोटरो द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाना है जिसके लिये निगम आयुक्त ने जिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,कालेज के प्राचार्य एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी की बैठक ली और कार्य विभाजन किया ताकि सफलता पूर्वक आयोजन किया जा सके, निगम आयुक्त ने शहरवासियों से भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
आगामी दिनों होने वाले मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विविध आयोजन किये जा रहे है ताकि लोग स्वच्छ मतदान हेतु जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।उसी तारतम्य में जिला कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में तथा निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम केलो तट मरीन ड्राइव पर शनिवार को प्रातः 9 बजे से कालेज के छात्र छात्राओं एवं न्यू वोटरों का रंगोली,स्लोगन,पोस्टर मेकिंग एवं अन्य गतिविधियों के प्रतियोगिताये आयोजित किये जायेंगे निर्णायक के रूप में शहर के कलाकार प्रतियोगितानुसार निर्णय भी करेगे,वही पोलिंग बूथ बनाकर वोटिंग मशीन के साथ मतदान की प्रक्रिया भी सांकेतिक रूप से बताये जायेंगे।श्री चंद्रवंशी ने कहा कि 18 + के साथ 80+ के वोटरों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
निगम आयुक्त श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदान का अधिकार मिल जाता है और वह निर्भीक होकर स्वच्छ स्वतंत्र मतदान कर सकता है वही 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को ससम्मान कार्यक्रम स्थल में लाया जाएगा,कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में मरीन ड्राइव पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित विविध गतिविधियां की जाएंगी जिससे निश्चित ही न्यू वोटर और मतदान को दरकिनार करने वालो को एक दिशा और संदेश मिलेगी वही केलो तट पर कार्यक्रम करने के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि
हमे जीवनदायिनी केलो नदी को स्वच्छ और संरक्षित करने की दिशा में पहल करना है मैं इस कार्यक्रम हेतु शहरवासियों को भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील करता हूं।