विकास खंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में 423 मरीजों ने उठाया लाभ …आयुष विभाग की सराहनीय कदम

रायगढ़ । ग्राम जुर्डा निशुल्क आयुर्वेद एवम होम्योपैथी विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन वि. ख. रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुर्ड़ा में संचालक, आयुष, रायपुर के दिशानिर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ मीरा भगत के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 31/08/2024 दिन शनिवार को वि. ख. स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रत्थु गुप्ता जिला मंत्री एवं श्री विलिश गुप्ता जिला मंत्री विशिष्ट अतिथि श्री शुकलाल चौहान मंडल अध्यक्ष लोइंग मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत जुर्ड़ा,श्री संजुलता सरोज गुप्ता उपसरपंच जुर्ड़ा,श्री जयंत किशोर प्रधान गणमान्य नागरिक श्री मिश्रा जी,अतिथियों द्वारा आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा रत्थू गुप्ता जी द्वारा उद्धबोधन में आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में लोगों का जागरूक किया इसके पश्चात विलिश गुप्ता जी द्वारा अपने उद्गबोधन मे आयुवेद और होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में लोगो को बताया कि आज की आधुनिक परिवेश में सामान्य जन का रुझान आयुर्वेद जड़ी बूटी और चिकित्सा पर ज्यादा हो रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रत्थू गुप्ता ने शिविर स्थल पर वितरित होने वाले रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़ा के उपयोग के विषय पर तथा जटिल रोग में आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मेले में माध्यमिक शाला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया जन- जन तक तक आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं घरेलू चिकित्सा के लाभ को पहुंचाने के लिए इस शिविर में वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, अर्श, मधुमेह, उच्चरक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग , कर्ण रोग एवं गला संबंधित रोगों के 423 जिसमे आयुर्वेद से 320 एवं होम्योपैथी से 103 मरीजों का निःशुल्क उपचार करते हुए औषधियां वितरित की गई तथा इस मेले में ब्लड शुगर 30 एवम हीमोग्लोबिन 18 की जांच विकास खूंटे द्वारा किया गया तथा नेत्र रोग में 16 मरीजो को राजेश आचार्य नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जांच किया गया मोतियाबिंद के 2 मरीजो को लोइंग सी एच सी रेफेर भी किया गया इस मेला में योग प्रक्षिषिक वर्षा प्रधान द्वारा योग के बारे में जानकारी एवम पैम्फ्लेट वितरण किया गया एवं स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी एवम डेंगू संबंध में पैम्फ्लेट और होम्यो औषधि भी वितरण किया गया विभिन्न प्रकार के पंपलेट का वितरण भी शिविर स्थल पर किया गया। शिविर स्थल पर योग प्रशिक्षक कुमारी वर्षा प्रधान द्वारा 55 व्यक्तियों को उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास की जानकारी दी गई साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी काढ़ा का भी वितरण किया गया इस कार्यक्रम का मंच संचालन लालन प्रसाद प्रधान माध्यमिक शाला जुर्ड़ा द्वारा किया गया एवम मनोज प्रधान प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जुर्ड़ा की सक्रिय भूमिका रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी, डॉ मुकेश साहू ,डॉ कुणाल पटेल डॉ यू आर मोधिया, डॉ विकास कुमार विक्रांत, डॉ शेख सादिक, डॉ माकेश्वरी जोशी डॉ संजीव पटेल ..विभागीय कर्मचारियों में ,वृंदावती, हेमंत पटेल, विनय कुमार , शैलेष सिंह,फार्मासिस्ट विश्वबंधु सोनी, हीरालाल, अनिल कवर मालती महंत, मुकेश नायक,वर्षा प्रधान अक्षय कुमार की भूमिका सराहनीय रही।



