Uncategorized

सात सुरों के भजनों से सजा श्याम दरबार

सात सुरों के भजनों से सजा श्याम दरबार

आज 3 टन से भी अधिक चूरमा एवं पंचमेवा का लगेगा प्रसाद

आधी रात धूमधाम से मनाया गया श्याम बाबा का जन्मोत्सव

कोलकाता से आए एक ट्रक फूलों से सजा श्याम प्रभु का दरबार

रायगढ़। अंचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्याम मंडल द्वारा चार दिवसीय 45वें विराट श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन के क्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा बीकानेर, अनमोल शुभम मुंबई, सुरभि चतुर्वेदी कोटा राजस्थान ने श्याम प्रभु के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिसका देर रात तक श्याम भक्त आनंद उठाते रहे। आधी रात को श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक सुदी एकादशी के पावन पर्व पर गुरुवार को श्री श्याम जन्मोत्सव व रात्रि जागरण कार्यक्रम हुआ। इसमें आमंत्रित भजन गायकों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, उसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। एक तेरा भरोसा है , एक तेरा सहारा है एवं जैसा भी हॅू सांवरिया मुझको अपनी शरण में ले लेना ” तेरा साथ निभायेगा” कन्हैया मेरा है विश्वास जरूरी है जैसे भजनों की भावपूर्ण व सुमधुर प्रस्तुति से उपस्थित श्याम भक्त भाव-विभोर हो गए। भजन गायकों ने पूरी रात अनेक भजनों व धमाल गीतों की श्रंृखलाबद्ध प्रस्तुति दी। पूरी रात श्याम भक्त बाबा श्याम के भजनों में झूमते रहे। इस दौरान श्याम बगीची श्री श्याम बाबा के जयकारे से गूंजता रहा। रात्रि 12 बजे श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त की बेला में श्याम प्रभु की महाआरती की गई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। उपस्थित श्याम भक्तों को मक्खन, मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।

आज लगेगा खीर, चूरमा, पंचमेवा का भोग प्रसाद

श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुदी बारस शुक्रवार को प्रात: 10 बजे श्री श्याम प्रभु की महाआरती के पश्चात खीर, चुरमा, पंचमेवा, बंूदी का भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा। शहर व बाहर से आए भक्तों की ओर से 3 टन से अधिक चूरमा का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि इन चार दिनों में श्री श्याम मंदिर अगाध श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन जाता है। जहां असंख्य भक्त शीश के दानी श्री श्याम प्रभु से अरदास लगाते हैं एवं उनके अलौकिक दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करते हैं।

आज भी होगा भजन संध्या का आयोजन

कार्तिक सुदी द्वादशी पर श्री श्याम महोत्सव के चौथे व समापन दिन शुक्रवार को शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित भजन कलाकारों में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय पारिख जयपुर राजस्थान, अरविंद सहल कोलकाता पश्चिम बंगाल, अनुभव अग्रवाल टाटानगर, निशा सोनी कोलकाता द्वारा धमाकेदार भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने सभी शहर व बाहर के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजनों का आनंद लेने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा