रायगढ़
एनटीपीसी के पास छपोरा के खेतों में देखे गए हाथियों के पांव के निशान , रौंद दिया है उगते धान के पौधों को ,किसान चिंतित

रायगढ़ । कल दो हाथियों को गजमार पहाड़ी के तलहटी मे पंडरीपानी में देखे गए थे लेकिन दिन भर उनका कोई लोकेशन नही पता चल पाया । वन विभाग के अधिकारियों ने ओडिसा की ओर जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था लेकिन आज सुबह ही छपोरा के किसान प्रवीन सिदार ने बताया कि उनके खेतों में हाथियों के पांव के निशान हैं। ऐसे में वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी की ओडिसा की ओर चले गए हैं हाथी ,यह खबर बेबुनियाद निकला। हालाकि अब भी यह पता नहीं चला है कि अभी हाथी कहां पर है। प्रवीण सिदार ने बताया की उनके भगवानों प्रधान के खेत में हाथियों के पांव के निशान हैं। किसान का कहना है की एक हफ्ता पहले ही इस खेत में धान अछरा किया था जिसे हाथियों ने रौंद डाला है चूंकि धान अभी अंकुरण अवस्था में है ऐसे में उनके फसल को नुकसान पहुंचा है। अभी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची है।



