प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान###मातृ मृत्यु दर में कमी लाने स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर…स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच…प्रत्येक माह के 9 एवं 24 तारीख को होगा आयोजन

रायगढ़, 9 जून 2025/ मातृ मृत्यु दर को कम किये जाने हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विशेष अभियान रायगढ़ जिले के समस्त विकास खण्ड में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाले महिलाओं की पहचान कर विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गुणवत्ता पूर्वक सम्पूर्ण जांच एवं प्रबंधन सुनिश्चित करना है। उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिलाओं का समुचित प्रबंधन एवं सुनियोजित सुनिश्चित कर राज्य में मातृ मृत्यु अनुपात को कम किया जा रहा है। प्रत्येक माह के 09 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस जिलों के समस्त जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा चिन्हांकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है।
इसके तहत् रायगढ़ जिले में आज समस्त सामुदायिक केंद्र व एम.सी.एच. में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर का विजिट कराया गया जिससे उनका प्रसव संबधी तनाव कम हो और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके। जिला प्रशासन ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है वे इस अभियान का लाभ उठाये और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।
सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत ने स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़, डॉ. भानू प्रताप पटेल जिला परिवार कल्याण अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर, डॉ.टी.जी कुलवेदी जिला मलेरिया अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा, डॉ.सुमित कुमार मण्डल जिला नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र धरमजयगढ़, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोंईग, डॉ. राजेश मिश्रा आर.एम.सी.एच.ए.(सलाहकार) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार, डॉ. कल्याणी पटेल एपीडेमोलॉजिस्ट द्वारा सिविल अस्पताल खरसिया, श्री सुरेश गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा एवं डॉ. सोनाली मेश्राम शहरी जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा रायगढ़ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निरीक्षण किया गया।
स्त्री रोग विशेषज्ञों ने की गर्भवती महिलाओं की जांच
इस अवसर पर प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच किया गया। प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का आवश्यक जांच हिमोग्लोबिन, ब्लाड प्रेशर, शुगर, सिकलिन, मलेरिया, एच.आई.व्ही., वजन, ऊचाई, टैबलेट आयरन, कैलशियम और अपने शरीर की स्वच्छता के बारे में महिला चिकित्सा द्वारा विशेष रूप से उपचार काउसलिंग की गई। समस्त हितग्राहियों के खानपान की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी, उसके पश्चात् उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का निजी सोनोग्राफी सेन्टरों में नि:शुल्क जांच कराया गया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...