नशा मुक्ति अभियान

जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन,कार्यक्रम का लक्ष्य नशापान की समस्या को दूर कर स्वस्थ व खुशहाल समाज की परिकल्पना

तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम रेगांव में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जहॉ ग्राम पंचायत रेगांव के सरपंच, ग्राम पंच, भारी मात्रा में स्व सहायता समूह की नारी शक्ति की सक्रिय भागीदारी में सम्पूर्ण ग्राम में नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया तथा विशाल रैली निकाल कर गगन भेदी नारों के साथ आम जनमानस को जागरूक करने का समर्पित प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नयाजीवन नशा मुक्ति एवं मानसिक रोग निवारण केन्द्र रायपुर के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की गरीमामय उपस्थिति एवं ग्राम रेगांव के नव निर्वाचित सरपंच श्री जेगराम भगत, पूर्व सरपंच श्रीमती अमिशा पैंकरा, श्रीमती बनमाला सिदार, उपसरपंच, ग्राम रेगंाव, ग्राम्यप्रबुद्ध श्री नंदराम पटेल, श्री प्रफुल्ल सतपथी, सुश्री नीतू सारस्वत, जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अपने सारगर्भित सम्बोधन में श्री नंदराम पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यधिक महत्वपूर्ण व आवश्यक है, क्योकिं हम सभी अपने स्वास्थ्य एवं परिवार को नशा मुक्त कर अपने व परिवार की सर्वांगीण विकास के बारे में परिचर्चा करने के लिए उपस्थित हुए हैं। आज हमें प्रण कर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने का दिन है। सरपंच जेगराम भगत ने कहा कि नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन को महज एक रैली न समझ कर समस्त ग्रामवासियों को एकजूटता प्रदर्शित करते हुये अपने ग्राम को नशामुक्त करने का संकल्प लेने का दिन है। युवा सरपंच ने कहा कि आईये हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ लें। वहीं कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में ग्रामीण महिलाओं ने गगनीभेदी नारों के साथ नशापान के खिलाफ तीव्र रोश प्रकट किया। इस दौरान महिलाएॅ घर-घर जाकर अभियान को लेकर सहयोग प्रदान करने का आग्रह करती नजर आई। वहीं श्री राजेश रावत ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों व लक्ष्यों के बारे में परिचर्चा करते हुए ग्रामीणों में व्याप्त रूढ़िवादिता को हानिकारक बताते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम को प्रेषित संदेश में श्री ऋशिकेश शर्मा, विभागध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों, प्रबुद्ध नगरिकों, जनप्रतिनिधियों के समर्पित सहयोग से ग्रामों में स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न लोकोपयोगी स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसे अपनाकर, जागरूक होकर आमजनमानस स्वास्थय लाभ ले रहे हैं। नशापान के विरूद्व संचालित नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन का एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र में नशापान की समस्या को दूर कर स्वस्थ व खुशहाल समाज की परिकल्पना है। उन्होनें इस अभियान को पूर्ण सहयोग प्रदान व अनुशरण करने लिए सभी संबधित ग्रामीणों को साधुवाद ज्ञापित किया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर स्व सहायता समूह की महिलाओं व बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सीएसआर के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सुश्री नीतू सारस्वत ने किया।

Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...