Uncategorized

कमिश्नर  चंद्रवंशी ने किया दुर्गा मंदिर जूटमिल चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक निरीक्षण

मुख्य सड़क की सफाई के बाद वार्डों में करें सफाई कार्य


कमिश्नर  चंद्रवंशी ने किया दुर्गा मंदिर जूटमिल चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक निरीक्षण


रायगढ़ कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जूटमिल दुर्गा मंदिर से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक सड़क के दोनों और गली, मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य सड़क की सफाई के बाद वार्डों में समय पर नियमित सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिए।
सुबह 7:00 से निरीक्षण शुरू हुआ इस दौरान चौक से दुर्गा मंदिर चौक से ड्रीम इंडिया स्कूल तक सड़क के दोनों और पैदल चलकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सड़क पर दो-तीन जगह बिल्डिंग निर्माण सामग्री को उठाने के निर्देश दिए ड्रीम इंडिया स्कूल के सामने नाले में कचरा जमा था। इस पर नल की सफाई करने के निर्देश संबंधित सफाई दरोगा को दिए गए। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर चौक से 100 मीटर पहले तक सड़क के दोनों ओर धूल एवं कचरे जमे थे, जिसकी अच्छे से सफाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर से चंद्रवंशी ने सुबह सबसे पहले मुख्य मार्गों पर झाड़ू लगाने मुख्य मार्ग की सफाई करने के बाद वार्ड एवं गली मोहल्ला के नियमित सफाई करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों पर कचरा या धूल मिलने पर संबंधित सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की बात कही। ड्रीम इंडिया स्कूल के सामने वाली गली में पानी भरने की शिकायत वहां के लोगों ने की इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मोहदापारा नाला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाला निकासी बेहतर हो और जल भराव की स्थिति ना बने इसके लिए नाला के दोनों ओर किनारे में उगे घास छोटे-छोटे झाड़ की छटनी करने के निर्देश दिए गए।

वाहन खड़ा करने वाले को दी गई समझाइश
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र पर सड़क के दोनों ओर वाहनों को खड़ा करने और इससे सफाई कर बाधित होने की बात सामने आई। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने आरटीओ को वाहनों पर कार्रवाई करने के चर्चा की थी। निर्देश के तहत आरटीओ एवं निगम के कर्मचारियों द्वारा छातामुड़ा चौक से एफसीआई गोदाम तक सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा करने पर चालानी कार्रवाई करने की समझाइश दी गई।

अतिक्रमण के विरुद्ध कराई गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को हेमू कॉलोनी चौक के पास एवं आमंत्रण होटल के पास नाले के ऊपर अतिक्रमण कर तखत बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान जब्ती के साथ उनपर चक्रधर नगर थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कराई गई। इससे पूर्व भी नाले के ऊपर अतिक्रमण कर चक्रधर नगर क्षेत्र में, हेमू कॉलोनी चौक के पास तखत, फर्नीचर आदि बेचने वालों को बार-बार समझाइश दी गई थी, लेकिन नहीं मानने पर अब पुलिस कार्रवाई भी कराई जा रही है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार