Uncategorized

अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार मामले में आरोपी को 20 वर्ष की कठोर सजा

अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार मामले में आरोपी को 20 वर्ष की कठोर सजा


रायगढ़ । शुक्रवार को लगभग डेढ़ वर्ष पुराने मामले अवयस्क बालिका के साथ बलात्कार के में में टीनमिनी थाना पुसौर निवासी शंकर सिदार पिता अंगद सीदार उम्र 23 वर्ष को फास्ट ट्रेक कोर्ट रायगढ़ के विद्वान न्यायाधीश श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने दोष सिद्ध पाए जाने पर 5 हजार रुपए के जुर्माने के साथ साथ 20 वर्ष की कठोरतम सजा सुनाई है । संक्षेप में मामला इस प्रकार हैं कि पीड़िता जो अवयस्क है ने पुसौर थाने में यह रिपोर्ट लिखवाई थी की शंकर सिदार उससे मिला और यह कहा कि वह उसे प्यार करता है और उसे उसके घर में दिन के 10 बजे बलात संग किया ।इसके बाद मना करने पर भी जान से मारने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया जिससे उसके मासिक धर्म बंद हो गई । पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुसौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 160/2022 धारा 376 ,506 B भारतीय दंड संहिता की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया ।वही विवेचना उपरांत कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था ।विद्वान न्यायाधीश ने आरोपी का दोष सिद्ध होना पाया और उसे उपरोक्त सजाओ से दंडित किया है । मामले की पैरवी अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री मोहन सिंह ठाकुर ने की ।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...