अग्निवीर सेना भर्ती

अग्निवीर भर्ती रैली: व्यवस्थाओं का जायजा लेने रैन बसेरा पहुंचे निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय..युवाओं से की चर्चा, व्यवस्थाओं के संबंध में लिए फीडबैक…अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल युवाओं ने जिला प्रशासन के व्यवस्थाओं के लिए किया आभार व्यक्त

रायगढ़, 4 दिसम्बर 2024/ अग्निवीर भर्ती रैली रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में प्रारंभ हो गई है। जिसमें प्रदेश भर के फिजिकल टेस्ट पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है। जिसका आज निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने रैन बसेरा में पहुंच कर उनके ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल युवाओं से चर्चा करते हुए सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल युवाओं को अपने हाथ से भोजन भी परोसे।
निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभाग के टीम द्वारा पहले से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। जिसके तहत अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं रेल्वे स्टेशन, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड एवं सारंगढ़ बस स्टैंड में अभ्यर्थियों के लिए परिवहन की सुविधा की गई है। साथ ही प्रशासन एवं जनसहयोग से नाश्ता एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को सेंटर तक तक पहुंचाने एवं परीक्षण उपरांत उन्हें गंतव्य तक छोडऩे हेतु परिवहन की व्यवस्था की गई है। 4 दिसम्बर को 580 अभ्यर्थियों के अलावा आज लगभग 950 अभ्यर्थी जिला प्रशासन के द्वारा की गई सुविधा का लाभ ले रहे है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में बने सामुदायिक एवं मंगल भवन में नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है। जहां अभ्यर्थियों को साफ -सुथरा शौचालय, नहाने एवं फ्रेश होने की भी सुविधा मिल रही है। इसमें सभी सामुदायिक भवनों में अभ्यर्थियों के आराम करने, सोने के लिए गद्दा, तकिया एवं ठंड से बचने कंबल की व्यवस्था की गई है। सभी सामुदायिक भवनों में अलाव जलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए अभ्यर्थियों के ठहरने वाले सामुदायिक भवनों में प्रति दिवस समुचित सफाई एवं शुद्ध पीने की पानी व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इसमें नगर निगम की विभिन्न टीम निर्धारित की गई है, ताकि युवा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। रैली में शामिल होने वाले युवाओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में हेल्प डेस्क लगाया गया है, जहां गठित टीम के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। यहां ट्रेन या बस से पहुंचने वाले युवा उम्मीदवारों का शहर में स्वागत करने के साथ उनके ठहरने के स्थलों, ट्रांसपोर्ट की सुविधा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।
अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल युवाओं ने जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त
निगम आयुक्त ने श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने रैन बसेरा में पहुंचे अभ्यर्थियों से चर्चा की। बीजापुर से आए लक्ष्मण कुडिय़म ने कहा कि यहां अच्छी व्यवस्था है। सुबह के नाश्ते के साथ रात में भोजन दिया गया। इसी प्रकार अंबिकापुर के आर्यन सोनकर एवं सरगुजा मैनपाट के विवेक तिर्की ने कहा कि बस स्टैंड पहुंचने पर लोगों ने रहने की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। जिसमें हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, यहां बेहतर व्यवस्था हैै। वही रैली स्थान तक जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है, जो युवाओं के लिए काफी अच्छा है। उन्होंनेे जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...