अग्निवीर सेना भर्ती

अग्निवीर भर्ती रैली: युवाओं ने दिखाया जोश 1036 में से 367 ने की दौड़ पास…रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में अग्निवीरभर्ती रैली का हो रहा सफल संचालन

रायगढ़, 7 दिसम्बर 2024/ रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में आगामी 12 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में युवा पूरे जोश के साथ शामिल हो रहे है। प्रदेश भर के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जिलेवार बनाई गई रोस्टर अनुसार युवा शारीरिक दक्षता हेतु अपनी ताकत झोंकते दिखाई दे रहे है। अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 9 जिले कोरिया, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर-अंबागढ़, बस्तर, बलरामपुर, दुर्ग, महासमुंद, बेमेतरा और गौरेला पेंड्रा मरवाही के युवाओं ने अपनी शारीरिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भर्ती रैली में कुल 1036 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 367 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। युवाओं ने प्रतिस्पर्धा में उत्साह, जोश और शारीरिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। दौड़ पास करने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता दस्तावेजी प्रक्रिया और मेडिकल परीक्षण के अगले चरण में शामिल होंगे।
जिला प्रशासन रायगढ़ और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त प्रयासों से इस भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीदवारों के लिए प्रशासन ने नि:शुल्क भोजन और अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है। जिससे अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं को काफी राहत मिल रही है। भारतीय सेना में चयन पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर किया जाता है। प्रशासन ने युवाओं को किसी भी तरह की अफवाह या फर्जी जानकारी से बचने की सलाह दी है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार