Uncategorized

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने भगोरा में 75 लाख रुपए के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन किया

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह ने भगोरा में 75 लाख के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया

रायगढ़ । लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम पंचायत भगोरा में विगत कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग बढ़ती ही जा रही थी, ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भगोरा की जनता ने भाजपा के शासन काल से इस मांग को रख रहे थे, लेकिन भाजपा ने कभी भी ग्राम पंचायत भगोरा में स्वास्थ्य संबधित कोई कार्य नहीं किया,
वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के समय लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्यासी रहे चक्रधर सिंह सिदार भी चुनाव प्रचार करने भगोरा पहुंचे हुए थे, जहां पर ग्राम वासियों ने उनसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग की थी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बात पर सरकार बनने के बाद बनवाने की बात पर चक्रधर सिंह ने अश्वासन दिया था, चुनाव जीतने के बाद विधायक चक्रधर सिंह ने ग्राम पंचायत भगोरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दिलाकर क्षेत्र की जनता को बड़ा उपहार दिया है, उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि भूपेश बघेल सरकार भरोसे की सरकार है, बता दें ग्राम पंचायत भगोरा में 75 लाख रु की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनना है इसी के भूमि पूजन कार्यक्रम में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह पहुंचे, ग्राम भगोरा पहुंचते ही ग्राम वासियों ने विधायक चक्रधर सिंह को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया, बताया जा रहा है ग्राम पंचायत भगोरा में जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है जिससे भगोरा सहित आस – पास के कई ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चक्रधर सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित है प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य संबधित कोई समस्या ना आए इसके लिए लगातार योजना बना रहे हैं, विधायक चक्रधर सिंह ने अपने उद्बोधन में हाट बाजार क्लीनिक स्वास्थ्य सेवा का उल्लेख किया और बताया कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार जन- जन के हित में कार्य कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद भूपेश सरकार के साथ है, उन्होंने कहा उन्हे पूरा विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले समय में और अच्छे कार्य करेंगे, कहा कांग्रेस की विचारधारा विकास की विचार धारा है लोगो को आपस में जोड़ने की विचारधारा है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए विधायक चक्रधर सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल पटेल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भगत, प्रदीप चौहान, रमेश भगत, अमृत निषाद, युवा कांग्रेस नेता रवि यादव, हरी राम सारथी, जगमोहन गुप्ता, बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तमनार , भोगरा सरपंच चंद्रजीत भोय , पूर्व सरपंच खिती भूषण भोय , भगनू राठिया, कुबेर डनसेना, अवध डनसेना, सरपंच प्रतिनिधि दुबे राम पटेल, कार्तिक राम चौहान, अमरेश भोय, ईश्वर नायक, सहित भारी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही हैं।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार