Uncategorized

अधिक मात्रा में महुआ शराब निर्माण करते व बिकी करते 06 आरोपी गिरफ्तार 03. आरोपी के कब्जे से 225 लीटर देशी महुआ शराब जप्त

थाना खरसिया पुलिस की त्वरित कार्यवही

अधिक मात्रा में महुआ शराब निर्माण करते व बिकी करते 06 आरोपी गिरफ्तार 03. आरोपी के कब्जे से 225 लीटर देशी महुआ शराब जप्त

आरोपीगण के के कब्जे में मिलो करीब 200 बोरी महुआ लाहन को किया नष्ट

    रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल रायगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात पटेल के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब एवं अवैध करोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहे है दिनांक 21. 05.2024 को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल थाना प्रभारी खरसिया के नेतृत्व में पेट्रोलिंग दौरान ग्राम कर्रानारा बरगढ़ में सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग अपने घर के पीछे बाडी में अधिक मात्रा में देशी महुआ शराब का निर्माण कर बिकी कर रहे है। सूचना पर अलग अलग टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपीः 01. जमनी बाई पति स्व. कन्हैया उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 02. साखन पिता रघु उरांव उम्र 50 वर्ष निवासी कौवाभांठा थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा 03. पारो बाई उरांव पति स्व. परदेशी उरांव उम्र 50 वर्ष निवासी कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 04. बुन्दर लाल उरांव पिता स्व. लहरू उरावं उम्र 48 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) 05. पंचराम उरांव पिता जेठूराम उरांव उम्र 32 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ थाना खरसिया जिला रायगढ 06. श्रीमती कौशिल्या उरांव पति पंचराम उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन कर्रानारा बरगढ़ थाना खरसिया जिला रायगढ (छ.ग.) के कब्जे से अलग अलग जरीकेन डिब्बा में भरा हुआ 225 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब निर्माण करने का एल्युमिनियम बर्तन गंज 25 नग जप्त किया गया एवं आरोपीगण के बाडी में करीब 200 बोरी महुआ लाहन पाये जाने से नष्टीकरण किया गया। आरोपीगण के द्वारा अवैध रूप से शराब निर्माण कर शराब बिकी करते पाये जाने से अपराध धारा 34(2), 59 (क) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिर कर न्यायालय में पेश किया गया जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन उनि संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया सउनि राजेश दर्शन, म.प्र.आर. 397 सरोजनी राठौर आर. 55 सत्यनारायण सिदार आर. 903 योगेश साहू, आर. 76 रामभजन राठिया, आर. 875 रमेश बरेठ का विशेष योगदान रहा है।

    Latest news
    लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...