Uncategorized

गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

रायगढ़, 15 मई 2024/ आगामी खरीफ एवं रबी 2024-25 को ध्यान में रखते हुए जिले के कृषकों के लिए सुगमता एवं सही दर पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है। निगरानी दल जिले के खाद, बीज एवं कीटनाशी विक्रय संस्थान का सतत निरीक्षण करते हुए सही दर पर गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि श्री हिन्द कुमार भगत मोबा.नं.98264-47134 को धरमजयगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक कृषि श्री सुभाष कुमार सोनी मोबा.नं.75870-49493 को रायगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कृषि विकास अधिकारी श्री नृपराज डनसेना मोबा.नं.94255-21249 तथा कृषि विकास अधिकारी श्री उसतराम पटेल मोबा.नं.70009-49184 को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय सिदार मोबा.नं.83192-04004 को शाखा प्रभारी, सहायक ग्रेड-3 श्री विजय कुमार बनवासी मोबा.नं.79873-83400 को कम्प्यूटर कार्य तथा श्री संदीप टंडन मोबा.नं.75662-22016 को वाहन चालक का कार्य सौंपा गया है।

Latest news
ट्रैफिक जवान राजेश गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत ,कोलता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति ,संभागीय अध्यक्... सुशासन तिहार:आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के आवेदन पर तत्... जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटना,एक व्यक्ति की हुई मृत्यु,... हाईवा चोरी की कोशिश नाकाम, पुसौर पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को भेजा रिमांड पर.....रायगढ़, 18 अप्रै... पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को कापू पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल दो ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड,बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य नहीं किया गया पूरा कलेक्टर श्री गोयल ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,22 अप्रैल तक पोषण को लेकर लोगों को करेगा ... जूटमिल पुलिस ने लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, आरोपी युवक गिरफ्तार किशोरी के साथ छेड़खानी के अपराध में अधेड़ व्यक्ति गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में... दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस टीम ने गाजियाबाद में पकड़ा, महिला थाना रायगढ़ ने कोर्ट में पेश कर भेजा जे...