Uncategorized

संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार 12 वीं में 98 प्रतिशत तथा 10 वीं में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत ,रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में कक्षा 10 वीं में शत प्रतिशत सफलता एवं कक्षा 12 वीं में 98 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर पूरे जिले सहित भुवनेश्वर जोन में अपना परचम लहराया है। मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं में गिरीश पटेल ने 94 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में हिमेश चौधरी ने 96 प्रतिशत लाकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा शाहिल चौधरी, विशाल पटेल, सिमरन गुप्ता, याशिका शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रियांशु, कृष्णा कमाली, अनिल पटेल, कुणाल उरांव, धीरज चौहान, धीरज यादव आदि ने शानदार सफलता कक्षा 12 वीं में हासिल की है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में देवाशिष चौधरी, खुशी अग्रवाल, सुब्रा साव, मनीष सिंह, समृद्धि राठौर, मुस्कान शेखानी आदि ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्कार स्कूल की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, समस्त स्टाफ, पालकगण आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां प्रेषित की हैं।

संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार


12 वीं में 98 प्रतिशत तथा 10 वीं में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत


रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में कक्षा 10 वीं में शत प्रतिशत सफलता एवं कक्षा 12 वीं में 98 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर पूरे जिले सहित भुवनेश्वर जोन में अपना परचम लहराया है। मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं में गिरीश पटेल ने 94 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में हिमेश चौधरी ने 96 प्रतिशत लाकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा शाहिल चौधरी, विशाल पटेल, सिमरन गुप्ता, याशिका शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रियांशु, कृष्णा कमाली, अनिल पटेल, कुणाल उरांव, धीरज चौहान, धीरज यादव आदि ने शानदार सफलता कक्षा 12 वीं में हासिल की है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में देवाशिष चौधरी, खुशी अग्रवाल, सुब्रा साव, मनीष सिंह, समृद्धि राठौर, मुस्कान शेखानी आदि ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्कार स्कूल की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, समस्त स्टाफ, पालकगण आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां प्रेषित की हैं।

Latest news
दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ...