Uncategorized

एक स्लीपर चप्पल पहने पैर खून से लतपथ लेकिन लगातार बिना किसी से कहे बिना बिना रुके चलने वाले ओपी चौधरी के राजनैतिक सफर की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी

एक स्लीपर चप्पल पहने पैर खून से लतपथ लेकिन लगातार बिना किसी से कहे बिना रुके चलने वाले ओपी चौधरी के राजनैतिक सफर की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी

आज ही के दिन राजनीति में कदम रखने के बाद श्री ओपी चौधरी जी का पहली बार अपने क्षेत्र में आगमन हुआ था। सुबह 8 बजे रायपुर से ट्रेन में सफर कर दोपहर 12 बजे शक्ति स्टेशन के बरगढ़ खोला से उनका चुनावी सफर शुरू हुआ था । उतरते ही सबसे पहले अपने क्षेत्र की माटी को अपने माथे से लगाया था । जनसैलाब तो ऐसा था मानो कोई नए युग का उदय होने वाला है। हजारों की संख्या में वाहन और लाखों की भीड़ । आखिर क्यों न हो जिस व्यक्ति ने अपने काम के दम पर पूरे देश मे डंका बजाया हो उससे हर कोई मिलना चाहता था ।लगातार 10 घंटे बिना थके बिना रुके एक स्लीपर चप्पल पहने ओपी चौधरी जी आगे बढ़ते रहे । मुझे आज भी वो दिन याद है भीड़ के कारण उनको चोट लगी हुई थी उनके पैर की उंगली खून से लतपथ थी फिर भी वो आगे बढ़ते रहे । आज ही के दिन उस व्यक्ति का राजनैतिक सफर शुरू हुआ जो समाज मे सिर्फ और सिर्फ बदलाव चाहता है ।अपने काम के दम पर पूरे देश मे डंका बजाने वाले ओपी चौधरी ने अपने सभी कार्य का श्रेय अपने बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों और अपनी माटी को दिया , उनके प्रेरणा और आशीर्वाद के फलस्वरूप ही ये सब सम्भव हो पाया ।उनका मानना है कि जीवन में आपके सोच समाज के प्रति सच्चे हैं तो आपको किसी कुर्सी या किसी पद की आवश्यकता नहीं होती । और अगर आप किसी कुर्सी या पद पर हैं भी और आपके मन मे समाज के प्रति सच्ची भावना या सोच नहीं है तो वो पद और वो कुर्सी किसी काम का नही । आजतक वो आवाज़ कानों में गूंजती है जब वो कह रहे थे कि आप मन के बेटा हर , आप मन के भाई हर समाज बर सकारात्मक राजनीति और कुछ अच्छा करे बर अपन के 23 साल के नौकरी ल छोड़के आप मन के बीच आ गिस हे । आप मन के ये बेटा अपन माटी के कर्ज चुकाना चाहत हे, ए माटी म वो ताकत हे जो आप मन के बेटा ला राजधानी रायपुर के कलेक्टर बनाके दिखाइस हे । शेर की गरज से कम नहीं था उनका आज ही के दिन 5 साल पहले का #opchoudhary….

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...