एक दिवसीय संगीतमय पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन 24 अगस्त को ,कार्यक्रम में शामिल होने सुनील रामदास ने भक्तों से की अपील

एक दिवसीय संगीतमय पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन 24 को
प्रातः 8 बजे से अग्रोहा भवन में होगा आयोजन, आयोजक सुनील रामदास ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की
रायगढ़ । भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास द्वारा शहर के अग्रोहा भवन में एक दिवसीय संगीतमय पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 अगस्त गुरूवार को प्रातः 8 बजे से शुरू होगा। पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक के साथ में नृत्य नाटिका व भाव विभोर कर देने वाले भजनों की भी प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में भोले के दिवाने परिवार आमगांव महाराष्ट्र से पधारे शिव भक्तों के द्वारा कार्यक्रम कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोई दंपत्ति पूजा में बैठना चाहते हैं तो वे मनीष पालीवाल 9425251444, अशोक अग्रवाल 7000799899, मनीष अग्रवाल 9425276313, मुकेश गोयल 9425580280, अधीश रतेरिया 7879076778, अजय अग्रवाल (नई पीढ़ी) 7746988880 और बजरंग अग्रवाल 9981590035 से संपर्क कर सकते हैं।