Uncategorized

छत्तीसगढ़ में कब पहुँचेगी मानसून ?क्या कह रहा मौसम विभाग ? पढ़िए.. महुआ संवाद

छत्तीसगढ़ में कब पहुँचेगी मानसून ?क्या कह रहा मौसम विभाग ?पढ़िए.. महुआ संवाद

Weather Forecast/ Monsoon in Chhattisgarh : रायपुर। देश के कई राज्य इन दिनों गर्मी से परेशान हैं. इन राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है. प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में हालांकि कुछ राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 19 जून तक लू की स्थिति बनी रहने वाली है. यानी सोमवार तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही है इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि 21 जून तक मानसून की छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते इंट्री हो जाएगी और 24 जून तक इसके रायपुर पहुंचने की संभावना है।
प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जहां मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थान पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार हैं. यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 20 जून को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 21 जून को भी प्रदेश के कुछ स्थानों को गरज चमक के साथ वज्रपात के आसार हैं और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.।मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी एडवाइजरी
हिट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है. इस एडवाइजरी में लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा घर में बने शीतल पेय लस्सी, चांवल पानी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन समय समय पर करने को कहा गया है. इसके अलावा तेज धूप के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने की अपील मौसम विभाग ने की है.
ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह
हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने की सलाह विशेषज्ञों के द्वारा दी गयी है. घर से बाहर निकलने पर कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करने का सुझाव लोगों को दिया जा रहा है. आंखों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम करने का सुझाव दिया जा रहा है

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार