धान का बोनस

25.49 लाख किसानों के खाते में धान बोनस की 12 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित -ओपी चौधरी

रायगढ़ :- प्रदेश के 25.49 लाख किसान भाइयों के खाते में धान बोनस की 12 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित होने की जानकारी देते हुए सूबे के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा सुशासन की विष्णु देव साय सरकार के निर्णयों से किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली आ रही है। विधायक ओपी ने कहा कांग्रेस का प्रधान मंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था जनता तक एक रुपया भेजा था लेकिन उन तक केवल 15 पैसा ही पहुंचता था लेकिन मोदी सरकार ने जब जन धन योजना के तहत 53 करोड़ खाते खोले गए तब विपक्ष मे रहते कांग्रेस ने इस योजना का उपहास उड़ाया था। उन्हीं खातों में गरीबों के लिए शुरू की गई बहुत ही कल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे हस्तांतरित की जा रही है। समय रहते जिन समस्याओं का समाधान कांग्रेस खोज नहीं पाई भाजपा ने समस्याओं का स्थाई समाधान किया। कर्ज लेकर खेती किसानी करने वाले किसान भाइयों के लिए मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई। किसानों को हर वर्ष खेती के पहले छह हजार रुपए दिए जाने की योजना वरदान साबित हो रही है इस योजना के तहत देश भर के 13 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे है। छह हजार रुपए की राशि तीन किश्त में सीधे खाते में हस्तांतरित की जाती है। खेती के पहले किसानों को साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था इसके लिए ब्याज चुकाना पड़ता था। मोदी सरकार के किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के जीवन में समृद्धि आ रही है।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा