Uncategorized

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित,2 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस

लोकसभा निर्वाचन-2024

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

2 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

रायगढ़, 23 अप्रैल 2024/ सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। इसके साथ ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के नाम की अंतिम सूची जारी की गई। जिसके तहत कुल 15 अभ्यर्थियों में 2 अभ्यर्थी श्री महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं श्री भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय ने अपना नाम वापस ले लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले जिन 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है। इनमें श्री इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी को कमल का प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है। इसी तरह श्री अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी को बाल्टी, श्री गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, श्री बादल एक्का-सर्व आदि दल को तुरहा बजाता आदमी, श्री मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, श्री अभय कुमार एक्का-निर्दलीय को सिलाई की मशीन, श्री उदय कुमार राठिया-निर्दलीय को एअरकडीस्नर, श्री गोवर्धन राठिया-निर्दलीय को कांच का गिलास, पूजा सिदार-निर्दलीय को चारपाई, श्री प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय को ऑटो रिक्शा एवं श्री रूपनारायण एक्का-निर्दलीय को अलमारी का प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है।

Latest news
लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा क... सुरक्षा जवानों के पंजीयन एवं भर्ती हेतु 10 जुलाई से विकासखण्डवार लगेंगे कैम्प स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय प्रोग्राम के संबंध में आयोजित हुई समीक्षा बैठक...हाईरिस्क गर्भवती... जल भराव को सामान्य करने सड़क एवं दीवार तोड़कर बनाया गया पानी निकासी के लिए रास्ता... भारी बारिश के क... कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी जल भराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लेते रहे जायजा...बाढ... छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की...एनपीके और एसएसपी उर्वरकों के... तंत्र मंत्र के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार सत्ता रहते गारे पेलमा प्रोजेक्ट स्वीकृत करने वाली भूपेश सरकार सत्ता जाते ही कर रही विरोध… भूपेश सरका... रायगढ़ विधान सभा मे शेड निर्माण सी सी रोड निर्माण से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 2 करोड़ 26 ल... आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस...पीएम आवास की शत-प्रति...