Uncategorized

चक्रधर समारोह की जिम्मेदारी संगीत अकादमी रायपुर को सौंपी जानी चाहिए = गणेश कछवाहा


चक्रधर समारोह की जिम्मेदारी संगीत अकादमी रायपुर को सौंपी जानी चाहिए = गणेश कछवाहा


चक्रधर समारोह,किसी राजा की स्मृति में नहीं बल्कि एक कला मर्मज्ञ,कला प्रेमी चक्रधर सिंह के संगीत कला में अद्वितीय योगदान को चीर स्थाई बनाने के उद्देश्य से तत्कालीन सांसद रायपुर व सर्वोदयी नेता केयूर भूषण की प्रेरणा से आयोजन की शुरुआत संगीत कला साहित्य प्रेमियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने मिलकर किया था ।जिसके अध्यक्ष क्रमशः साहित्य वाचस्पति छायावाद के प्रवर्तक,पद्मश्री पंडित मुकुटधर पाण्डे ,संविधान निर्माता बोर्ड के सदस्य प्रथम सांसद स्वंत्रता संग्राम सेनानी पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आयकर सलाहकार रजनीकांत मेहता जी थे,समारोह ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्यात प्राप्त की राज्य का गौरव गरिमा का प्रतीक बना।*

आयोजनकर्ताओं के अथक प्रयास से भारत सरकार ने सन 1986 से दो दिवसीय चक्रधर समारोह की शासकीय मान्यता दी और उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।मंच तथा प्रचार सामग्री में राजा वाली तस्वीर न हो कर एक कला सम्राट तबला वादक की तस्वीर रखी जाती थी।शुद्ध कला का आयोजन सुनिश्चित किया जाता था।उल्लेखनीय है कि इसमें राजपरिवार का कोई योगदान नहीं था।

कला प्रेमी चक्रधर सिंह के कला अवदानों को चिरस्थाई बनाने हेतु लाखो करोड़ों खर्च कर सरकार आयोजन कर रही है।कला सम्राट चक्रधर सिंह के सांगीतिक एवं साहित्यक ग्रंथ सरकार की सांस्कृतिक धरोहर है।संगीत जगत व प्रबुद्ध नागरिकों की लगातार मांग रही है उसे सरकार को संगीत साहित्य जगत के लिए सार्वजनिक किया जाना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी इतिहास से अवगत हो सके और शोध अनुसंधान कर उसे और अधिक समृद्ध व उन्नत कर सके।आयोजन के लगभग 38 वर्ष हो गए लेकिन इस संदर्भ में भी राजपरिवार के सदस्यों द्वारा अभी तक कोई यथायोग्य सहयोग नहीं दिया।

यह उल्लेखनीय है कि सन 1947 आजादी के बाद तथा रियासत के विलीनीकरण के बाद हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं।हम गुलाम नहीं है।अब कोई राजा रानी और रियासत के प्रजा हम नहीं हैं।इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा तथा शहादतें दी,सरकार ने पीवी पर्स और प्रोटोकाल तक को समाप्त (withdraw) कर दियाहै।कलेक्टर(आई ए एस) को अच्छी तरह जानकारी होगी समस्त दस्तावेज शासन के पास मौजूद है।यह सरकार को और जनता दोनो को समझना होगा कि अब देश आज़ाद है,कोई राजा,रानी ,महाराजा और प्रजा नहीं है,कोई गुलाम नहीं है।

शासन को यह भी समझना चाहिए कि जब छत्तीसगढ़ राज्य में संगीत साहित्य अकादमी का गठन हो चुका है तो समरोह के आयोजन की जिम्मेदारी “संगीत अकादेमी” को सौंपनी चाहिए।संस्कृतिकर्मियों का यह मानना है कि संगीत अकादमी को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपने से समारोह की जहां मौलिकता, प्रयोगधर्मिता,उन्नत शिलताऔर गौरव गरिमा बढ़ेगी वहीं प्रशासन पर से अतिरिक्त भार कम होगा, जनता को होने वाली असुविधा से भी राहत मिलेगी,प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी और जनता के हितों की रक्षा होगी।अतः चक्रधर समारोह की जिम्मेदारी संगीत अकादमी रायपुर को सौंपा जाना चाहिए।

गणेश कछवाहा
संस्थापक सदस्य
चक्रधर समारोह,रायगढ़ छत्तीसगढ़।
प्रवास – पुणे महाराष्ट्र
95255 72284
gp.kachhwaha@gmail.com

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार