Uncategorized

रामोत्सव पर मानस कीर्तन से गूंजेंगे देवालय, दीपदान से रोशन होंगे गांव शहर, जिला मुख्यालय के साथ विकासखंडों में दिन भर होंगे कार्यक्रम

श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा

रामोत्सव पर मानस कीर्तन से गूंजेंगे देवालय, दीपदान से रोशन होंगे गांव शहर

जिला मुख्यालय के साथ विकासखंडों में दिन भर होंगे कार्यक्रम

गांधी गंज राम मंदिर में होगा जिला स्तरीय आयोजन

121 वर्ष पुराने रामगुड़ी मंदिर में दिन भर होगा अखंड रामायण, दोपहर में शोभायात्रा और शाम को होगी आतिशबाजी

हनुमान मंदिरों में होगा सुंदर काण्ड का पाठ

कला जत्था गांव-गांव में दे रहे राम नाम का संदेश

रायगढ़, 21 जनवरी 2024/ 22 जनवरी श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जिले में भव्य आयोजन की तैयारी है। राम नाम के मानस कीर्तन से पूरे दिन देवालय गूंजेंगे, शाम में दीपदान किया जाएगा।
शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे जिले में नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, ट्रस्ट, मंदिर समितियों की भागीदारी से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम रायगढ़ के श्री राम मंदिर गांधीगंज रायगढ़ में आयोजित होगा। नगर निगम द्वारा यहां सुबह 7 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रात: 8 बजे दीप प्रज्वलन, आरती व प्रसाद वितरण होगा। जिसके पश्चात दोपहर 12 बजे से मानस मंडलियों द्वारा राम चरित मानस का पाठ होगा। यहां राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। शाम 6 बजे मंदिर परिसर और गणेश तालाब में दीपदान किया जायेगा। इसी के साथ पूरे शहर में विभिन्न मंदिरों और चौक-चौराहों में भजन-कीर्तन और दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रामायण मानस मंडलियों के कार्यक्रम के साथ मंदिरों में लाइटिंग और साज-सज्जा किए जायेंगे। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकासखंड स्तरीय आयोजनों में तमनार में गायत्री मंदिर बस स्टैण्ड से पास तमनार, धरमजयगढ़ में बजरगंबली मंदिर तहसील परिसर धरमजयगढ़, लैलूंगा में बजरंगबली समलाई मंदिर शांति नगर लैलूंगा, रायगढ़ में मनस मंदिर ग्राम बनसिया, पुसौर में जगन्नाथ मंदिर पड़ीगांव पुसौर, खरसिया में श्रीराम मंदिर भालूनारा (देहजरी) खरसिया, घरघोड़ा में गायत्री मंदिर घरघोड़ा में राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर रामायण मंडलियों का कार्यक्रम होगा।
रामोत्सव पर 121 वर्ष पुराने मंदिर में भव्य आयोजन
रायगढ़ शहर में 121 वर्ष पुराने रामगुड़ी पारा मंदिर में सजे राम दरबार में 22 जनवरी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां विशेष लाइटिंग और साज-सज्जा की गई है। 22 जनवरी को अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। शाम 6 बजे आतिशबाजी और 7 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
हनुमान मंदिरों में होगा सुंदर काण्ड का पाठ
शहर के पहाड़ मंदिर, सुभाष चौक सहित अन्य हनुमान मंदिरों की विशेष साफ -सफाई व साज-सज्जा की जा रही है। यहां राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर सुंदर काण्ड का पाठ किया जाएगा। वहीं शहर में आस्था का प्रमुख केंद्र बूढ़ी माई मंदिर में दीपदान कर रामोत्सव मनाया जायेगा।
कला जत्था गांव-गांव में दे रहे राम नाम का संदेश
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कला जत्था दल गांव-गांव में पहुंचकर मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के आदर्शों का संदेश दे रहा है। अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कलाकार श्री राम के जीवन-प्रसंगों का मंचन कर रहे हैं। लोग बड़े उत्साह से इन भक्तिमय आयोजनों से जुड़ रहे हैं।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार