दो दिनों में 18 मवेशियों को किया गया गौठान शिप्ट, निदान 1100 में काल कर मवेशियों को पकड़ने लोगों द्वारा की जा रही है मांग

दो दिनों में 18 आवारा मवेशियों को किया गया गौठान शिफ्ट
निदान 1100 में काल कर मवेशियों को पकड़ने लोगों द्वारा की जा रही है मांग
रायगढ़। दो दिनों में शहर के मुख्य सड़कों पर घूमने वाले 18 आवारा मवेशियों को संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 65 मवेशियों को शिफ्ट किया जा चुका है।निगम कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी के निर्देश पर काऊ कैचर टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रति दिवस शहर के मुख्य सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़कर संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार को शहर के मुख्य मार्गो से पांच नंदी सांड को पड़कर संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किया गया। इस दौरान सभी मवेशियों के सिंह एवं गले में दुघर्टना से बचाव के लिए रेडियम लगाया गया। इसी तरह टीकाकरण कर मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। गुरुवार को अलग-अलग जगह अटल चौक, कांशीराम चौक ,गजानंदपुरम कालोनी से 11 मवेशियों को पड़कर संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किया गया। पूर्व में निगम प्रशासन द्वारा 1100 एवं एक अन्य मोबाइल नंबर जारी कर सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के संबंध में जानकारी देने की अपील की गई थी। इसपर शहरवासियों द्वारा निदान 1100 में कॉल कर मवेशियों के संबंध में जानकारी दी गई। लोगों के कॉल पर निगम की काऊ कैचर टीम द्वारा तत्काल कारवाई की जा रही है और मवेशियों को पड़कर संबलपुरी गौठान में शिफ्ट किया जा रहा है। काऊ कैचर टीम द्वारा गठन होने के बाद अभी तक 65 मवेशियों को पड़कर संबलपुरी गौठान में शिफ्ट किया गया है। सभी मवेशियों के टीकाकरण और स्वास्थ्य की जांच कराई गई है। पशु चिकित्सकों के निर्देश पर मवेशियों को दाना, हरा चारा और आहार दिया जा रहा है। निगम की काऊ कैचर टीम द्वारा हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर सतत रूप से भ्रमण कर मवेशियों को पकड़ने के साथ उनके सिंह और गले पर दूर से दिखाई देने वाले रेडियम पट्टी लगाने का भी कार्य किया जा रहा है।