पीएम आवास निर्माण,रायगढ़ राज्य में टॉप पर

पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ लगातार पूरे प्रदेश में टॉप पर…20 हजार आवास पूर्णता का छुआ आंकड़ा…प्लिंथ लेवल जिओ टैग 38 हजार 446 मकानों को जारी हुई दूसरी किश्त

रायगढ़, 12 जून 2025/ गरीब परिवारों के अपने खुद के पक्के मकान का सपना साकार करती पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन रायगढ़ जिले में पूरी तेजी से जारी है। मकानों को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। जिसका परिणाम रहा कि रायगढ़ जिले ने इस वर्ष 2024-25 में स्वीकृत मकानों में से 20 हजार आवासों को पूरा करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। रायगढ़ जिले में अब तक 20 हजार 67 मकान पूरे किए जा चुके हैं। यहीं नहीं रायगढ़ जिले में प्लिंथ लेवल जिओ टैगिंग वाले लगभग सभी आवासों को दूसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नियमित फील्ड मॉनिटरिंग, हितग्राहियों से संवाद और फील्ड में आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण इन तीन बिंदुओं पर फोकस करते हुए पीएम आवास निर्माण के लिए पूरे अमले ने मेहनत की। हितग्राहियों ने भी समय पर अपने आवास पूरा करने में गंभीरता दिखाई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52 हजार 226 मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसमें 40 हजार 152 प्लिंथ लेवल आवासों का जिओ टैग किया जा चुका है। जिसमें से 38 हजार 446 हितग्राहियों को आवास निर्माण की दूसरी किश्त भी जारी की जा चुकी है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति...समारोह के पांचवें ... चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्...