Uncategorized

कांग्रेसी नेताओ के अमर्यादित बयान बस्तर में शांति के मार्ग में बाधक  – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

कांग्रेसी नेताओ के अमर्यादित बयान बस्तर में शांति के मार्ग में बाधक  – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

चरण दस महंत एवम कवासी लखमा के अमर्यादित बयानो को ओपी ने बताया अलोकतांत्रिक

रायगढ़ । कांग्रेस नेता चरण दास महंत एवम कवासी लखमा के बयानों को अमर्यादित बताते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ऐसे बयानो को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा प्रधान मंत्री के सर में लाठी मारने एवम धनुष तीर पकड़ कर पुलिस को मारने जैसे बयानो से बस्तर में शांति के प्रयासों को धक्का पहुंचेगा। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने आज राजधानी में मीडिया को दिए बयान में कांग्रेसी नेताओ के स्तर हीन बयान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा लोकतंत्र मे हार आत्मचिंतन का अवसर देती है। लेकिन आत्मचिंतन की बजाय स्तर हीन बयान देकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस ने विधान सभा के जनादेश को अंतर्मन से स्वीकार नही किया। गांधी जी द्वारा बताए गए शांति एवम अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करने की बजाय प्रदेश में अशांति फैलाना चाहते है। राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान से नफरत के तीर चलाने वाले कांग्रेसी नेताओ को प्रदेश की जनता कभी माफ नही करेगी। कांग्रेस पार्टी को पतन की ओर अग्रसर बताते हुए मंत्री श्री ओपी ने कहा प्रदेश कांग्रेस के नेता मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर अमर्यादित बयान बाजी कर रहे है। कभी चरणदास महंत जी देश के “प्रधानमंत्री को लाठी मारने” की बात कहते है। तो कवासी लखमा दो कदम आगे बढ़कर मैं जीतूंगा तो “मोदी मर जायेंगे” जैसा हिंसात्मक बयान दे रहे है। छत्तीसगढ़ एवं देश की जनता कांग्रेस को ऐसे गुनाह के लिए कभी माफ नहीं करेगी। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र के प्रत्याशी कवासी लखमा आदिवासियों को हाथ में धनुष तीर पकड़कर पुलिस को मारने की सलाह दे रहे है । लखमा के इस बयान पर पूरी कांग्रेस मौन है। लखमा के ऐसे बयान बस्तर में अमन चैन एवम शांति के मार्ग में खतरा बन रहे। भाजपा पूरी शिद्दत से बस्तर के लोगो को शिक्षा से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही वही कांग्रेस के बयान इसमें रोड़ा बन रहे है। प्रधानमंत्री से लेकर पुलिस तक सभी लोगो को कांग्रेस मारना चाहती है। विधान सभा में बुरी तरह से हार के बाद लोकसभा में संभावित हार से बौखलाई कांग्रेस देश को संविधान की बजाय लाठी डंडे एवम तीर-कमान से चलाना चाहती है। कांग्रेस नेताओं के बयानो से हिंसा की संभावना जताते हुए मंत्री ओपी ने कहा कांग्रेस पार्टी अब अंत के कगार पर पहुँच चुकी है। प्रधान मंत्री का पद संवैधानिक पद है इस पद की गरिमा करने की बजाय कांग्रेसी हिंसक बयान बाजी कर रही है। कांग्रेसी नेताओ के बयान बाजी को लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरोध में बताया

Latest news
चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ... श्रीमती श्वेता वर्मा ने कथक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश की चांदनी चक्रधर समारोह 2025###रायगढ़ घराने की ठुमरी पर थिरकी बिलासपुर की इशिका गिरी...कथक नृत्य, सरस्वती वंदन... रायपुर से आई ओडिसी नृत्य की कलाकाराओं भूमिसूता मिश्रा एवं लिप्सा रानी ने दिखाया आकर्षक नृत्य कौशल रायगढ़ जिले में एसीबी की जबरदस्त कार्यवाही ,अब आबकारी उप निरीक्षक 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए धरा ग... चक्रधर समारोह 2025###ओड़िशी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या...डॉ. दीप... पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व... अवैध कबाड़ परिवहन पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई : 23 टन कबाड़ के साथ ट्रक को पकड़ा, करीब 17 लाख की ... लैलूंगा में दो लूटपाट कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर की दो मोटरसाइकिल बराम...