अनोखी पहल

रायगढ़ पुलिस की अनोखी पहल: कोटवारों की बैठक में मेधावी छात्रों और नागरिकों का सम्मान

10 जनवरी, रायगढ़ । जिले में पुलिस प्रशासन ने सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्रों में ग्राम कोटवारों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा के साथ ही मेधावी छात्रों और अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है। आज थाना कोतरारोड़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम की अध्यक्षता में ग्राम कोटवारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों, क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने और पुलिस को समय पर सूचना देने के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोटवारों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और थाना प्रभारी कोतरारोड़ श्री त्रिनाथ त्रिपाठी की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के 10 उत्कृष्ट व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इनमें शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और छात्रों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहा गया।

सम्मानित नागरिकों में शामिल थे:

  1. श्री हुलसराम चौधरी: शासकीय प्राथमिक शाला किरोड़ीमल नगर के शिक्षक।
  2. श्री परशुराम राठिया: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखा के शिक्षक।
  3. श्री दीपांशु गुप्ता: आठवीं कक्षा में 80% अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
  4. श्री शिवनारायण आदित्य: दसवीं कक्षा में 90% अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन।
  5. श्री जितेंद्र चौहान: ग्राम कोटवार, कुरमापाली।
  6. श्री जग नारायण बघेल: ग्राम कोटवार, लिटाईपाली।
  7. श्रीमती प्रमिला चौहान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता।
  8. श्रीमती लक्ष्मी साहू: शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतरा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता।
  9. श्री राजीव डनसेना: ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच।
  10. श्री कामता प्रसाद पटेल: ग्राम पंचायत कांटाहरदी के सरपंच प्रतिनिधि।
    यह पहल न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक होगी, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी है।
Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार