Uncategorized

शासकीय हाई स्कूल तिलकपुर में मतदाता जागरूकता ,साइकिल वितरण सहित विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

लोरमि । दिनांक 27/ 8 /2023 को शासकीय हाई स्कूल तिलकपुर विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली में वार्षिकोत्सव में मतदाता जागरूकता, साइकिल वितरण, बालिका आत्मसुरक्षा, दहेज़ प्रथा का नाटक एवम विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्व निर्धारित मुख्य अतिथि श्री थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष छ ग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर केबिनेट मंत्री (दर्जा) छ ग शासन की अनुपस्थिति में अति विशिष्ट अतिथि श्रीमति दुर्गा उमाशंकर साहू जी जिला पंचायत सदस्य ( शिक्षा समिति सदस्य) जिला मुंगेली द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मानिक लाल जायसवाल जी (सांसद प्रतिनिधि )शासकीय हाई स्कूल तिलकपुर ,श्री कुलेश्वर साहू जी जनपद पंचायत सदस्य (सभापति महिला बाल विकास) जनपद पंचायत लोरमी जिला मुंगेली ,अतिथि गण_ श्री छेदीलाल साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत तिलकपुर ,श्री संतोष केसरवानी जी अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ,श्री परमानंद जयसवाल जी अध्यक्ष शिक्षक पालक संघ शासकीय हाई स्कूल तिलकपुर की गरिमामई उपस्थित रही। स्काउट गाइड की टोली ने मार्च पास्ट से अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ मैया व भारत माता की छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पूजार्चना व वंदना की गई। तत्पश्चात तिलक, बैच, पुष्पहार, पुष्पगुच्छ एवम श्रीफल से सभी अतिथियों का सम्मानित किया गया।
स्वागत गीत, अलग अलग संस्कृतियों के झलक, देशभक्ति गीत , लोक नृत्य, एकल व सामूहिक डांस , बालिका सुरक्षा हेतु आत्म रक्षा की प्रस्तुतियां, मतदाता जागरूकता, नाटक दहेज़ प्रथा आदि अनेक आकर्षक एवम मनोरंजक प्रस्तुतियों का कुशल प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा । अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा नगद पुरस्कार की झड़ी लग गई ,जिससे बच्चों के उत्साह में काफी वृद्धि हुई ।
संस्था के प्राचार्य श्री डी पी साव ने अपने प्रतिवेदन वाचन में विद्यालय में चल रहे गतिविधियों का उल्लेख करते हुए पालकों व ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने और अपनी जिम्मेदारियां को निभाने हेतु प्रेरित करते हुए विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया विद्यालय 27 अगस्त 2011 से संचालित है, इसी तिथि (27 अगस्त)को प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लेने की बात कही।
अध्यक्षता की आसंदी से श्री मानिक लाल जायसवाल जी ने लोगों से आग्रह किया कि बच्चों की शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में हम सबको सहयोग करना होगा।
विशिष्ट अतिथि श्री कुलेश्वर साहू जी ने वयस्क मतदाताओं को निष्पक्ष 100% मतदान के लिए प्रोत्साहित किया और विद्यालय की व्यवस्था, साज सज्जा व साफ सुथरा की खूब सराहना किया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू जी ने अपने मधुर और और ओजस्वी वाणी में विद्यालय के प्रति अपना समर्पण की भावना व्यक्त की और शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए सभी लोगों से आगरा की। छात्र 2022-23 में विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक श्री लीलाराम यादव जी राम तिलकपुर को उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में प्रशस्ति पत्र विद्यालय की ओर से प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वार्षिकोत्सव में ग्राम तिलकपुर, झलरी, चचेड़ी, मनकी, करुहानर, जरहापारा ,फौजदरकापा और अन्य गांवों से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। लगातार 5 घंटों तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने खूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सर्व श्री बी आर साहू प्राचार्य शास उच्च मा वि राम्हेपुर (एन),हाई स्कूल तिलकपुर से व्याख्याता वाई के तवंर, आर एस ध्रुव,श्रीमती सपना मिश्रा, सुश्री रश्मि मरावी, एस एस आर्मो ; संजुलता खुंटे (शिक्षिका) मा शाला तिलकपुर, संतोष सिंह ठाकुर ( प्रधान पाठक) प्रा शाला करुहानार, हासिल साहू (शिक्षक), डी आर कैवर्त ( प्रथम प्राचार्य हाई स्कूल तिलकपुर) बिहारी लाल, श्रीमती जयंती सिंह तवंर, पवन, ओम प्रकाश, कुलदीप पाटले बृजेश साहू ,परसराम साहू, धर्मेंद्र जायसवाल (शिक्षक),रामकुमार साहू, भगतराम साहू, जयराम, सनत, रिखी राम साहू , संतोष कुमार जायसवाल, दिलीप कुमार घृतलहरे, रामकुमार मोहले, मोहन, तोखन जमुना राम,धरम सिंह, सूरज राम, संपत, रमेश यादव ,कौशलेश जायसवाल, रामकृष्ण जयसवाल ,सुरेश कुमार गंधर्व, चुन्नू लाल साहू( उप सरपंच करुहानार ),बिहारी लाल साकत ,बहोरिक राम साहू आदि अनेक लोगों ने वार्षिकोत्सव में शिरकत किया ।
रूपेश वैष्णव (कोच बालिका आत्मरक्षा) के कुशल प्रशिक्षण से बालिकाओं ने अपना हुनर दिखाए । समस्त अतिथियों , एसएमडीसी सदस्यों एवं सरपंच द्वारा सीसीटीवी का उद्घाटन किया गया और सरस्वती साइकिल योजना द्वारा पात्र 51 छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।
श्रीमती सपना मिश्रा (व्याख्याता) ने बहुत ही मधुर ,कर्णप्रिय ध्वनि से कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के प्राचार्य श्री डी पी साव सर ने अपने पिताजी स्व श्री पीला बाबू साव की स्मृति में विद्यालय का भव्य “प्रवेश द्वार “ बनवाकर लगवाए हैं, जिसमें उनके द्वारा व्यक्त किए गए भाव __“जीवन में हर किसी का एक ही उद्देश्य होता है ,सफलता हासिल करना ..और जब कोई ठान लेता है ,तब उसे हासिल कर ही लेता है ..” विद्यालय के प्रति ये पूर्ण समर्पित रहते हैं।
अंत में संस्था प्रमुख डी पी साव जी द्वारा श्री राहुल देव कलेक्टर जिला मुंगेली व श्रीमती पार्वती पटेल अनुविभागीय अधिकारी लोरमी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता दल भेजा गया । श्रीमती सविता राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली और श्री डी एस राजपूत विकासखंड विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोरमी द्वारा वार्षिकोत्सव हेतु पूर्ण समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया । जिन्होंने भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में अपना मूल्य योगदान दिया, उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। न्यूज़ चैनल, मीडिया ,टेंट ,साउंड सिस्टम एवं एवं लगातार लगातार 5 घंटे तक बने रहकर कार्यक्रम के संदेशों का लाभ लेने ,मनोरंजन से सराबोर होने और विद्यालय के प्रति सहयोग देने के लिए सभी को दिल से आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार