Uncategorized

देशव्यापी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ली वाहन चालक संघ की संयुक्त बैठक,प्रशासन की समझाइश पर जताए भरोसा

देशव्यापी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ली वाहन चालक संघ की संयुक्त बैठक…..

बैठक में शामिल हुए वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के सदस्यगण, प्रशासन की समझाइश पर जताये भरोसा….

अभियोजन अधिकारी द्वारा दी गई कानूनी पहलुओं पर जानकारी, दूर की गई नये कानून से जुड़ी अफवाहें…..

रायगढ़ । हिट एंड रन केस को लेकर बीते दो दिनों से देशव्यापी हड़ताल के आज दूसरे दिन सुबह से ही पुलिस मुस्तैद थी । विभिन्न चौक-चौराहों पर जहां ट्रेलर/ट्रक वाहन संघ द्वारा इकट्ठा हुए थे । उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होने हेतु तलब किया गया जिस पर वाहन चालक संघ, ट्रेलर मालिक संघ और ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण भारी संख्या में पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपस्थित हुए । मौके पर ही जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्वार्थ ठाकुर द्वारा सबसे पहले भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) का सही अर्थ और उसकी व्यवख्या की समझाइए दी गई । साथ ही साथ रायगढ़ पुलिस द्वारा इस कानूनी प्रावधान के संबंध में एक व्याख्या नोट पृथक से वाहन चालक संघ को शेयर किया गया है । मीटिंग में उपस्थित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा वाहन चालक संघ के सदस्यगणों को प्रशासन और पुलिस की दी गई समझाइश का पालन करने बताया गया । साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे फ्यूल टैंक, अनाज, दवाईयां इत्यादि के परिवहन को बाधित ना करने और हड़ताल खत्म करने की अपील की गई । एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने बीते दो दिनों में जिले की लाइन ऑर्डर की जानकारी दी गई और हड़ताल से आमजन को हो रही समस्याएं के संबंध में वाहन चालक संघ के पदाधिकारी और ड्रायवरों को जल्द हड़ताल समाप्त करने की अपील किया गया । मीटिंग पश्चात संघ के पदाधिकारियों और ड्रायवरों ने आश्वस्त किया गया कि उनकी हड़तल से आमजन को परेशानी नहीं होगी । मीटिंग में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा, चालक संघ के संजय बाजपेयी, सतीश कुमार चौबे, विकास अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सत्यदेव तिवारी, चिंतामणी शर्मा, मनोज सिंह, फुलेन्द्र मिश्र, अरविंद दुबे, शशिभूषण, एजाज अहमद, मुकेश चौबे, मोह0 रूस्तम, संस्कार भारती, संजीत चौहान, कैलाश सिंह, जगत राम, सतीश मिश्रा, रवि सागर, संजय अग्रवाल के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...