छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के बैनर तले लिपिकों का धरना रैली ,सौंपा ज्ञापन , 4 सितम्बर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतवानी

छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के बैनर तले लिपिको का धरना रैली
4 सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
रायगढ़ । एक दिवसीय आंदोलन के तहत आज 22 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ लिपिक फेडरेशन रायगढ़ ने अपनी मांग लिपिकों के वेतनमान में सुधार एवं पदनाम परिवर्तन की मांग को लेकर मिनी स्टेडियम रायगढ़ से रेली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम डिप्टी कलेक्टर शिव कुमार कंवर को ज्ञापन सौंपा गया। भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए गए । अपने नारो में एक बात कहते सुना गया की जो हमसे टकराया है पांच साल पछताया है जैसे नारो से सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई । आपको बता दे की ज्यों ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है ,कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को मनवाने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर रहे है । आज पूरे प्रदेश में 40 हजार से अधिक लिपिक कर्मचारी एक दिवसीय आंदोलन पर हैं ।इनका कहना है की पिछले 42 वर्षो से अपनी मांगे करते आ रहे है । सरकार के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है ।इसबार अगर मांगे पूरी नही होती है तो आगामी 4 सितंबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।



