श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

महापल्ली में चल रही है भागवत कथा का संगीतमय अमृत बयार…वाणी घाव का भी काम करती है और औषध का भी – पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सुसंस्कृत ग्राम महापल्ली में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में गत 10 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का 13 अप्रैल को चौथा दिवस रहा। ध्रुव चरित्र पर आख्यान देते हुए पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री ने कहा कि वाणी घाव का भी काम करती है और औषधि का भी । समय आने पर यही शब्द घाव बन जाता है और समय पर यह ओषध का भी काम करता है। महाभारत का उद्धरण देते हुए पंडित रामकृष्ण दास ने कहा कि द्रौपदी ने कहा था कि अंधे का पुत्र अंधा ही होता है,यही शब्द दुर्योधन के लिए घाव का काम किया और महाभारत हो गया। इस लिए वाणी ऐसा बोलिए किसी की दिल न दुखे ।वाणी एक बार निकल गई तो दुबारा वापस नहीं आती जैसे धनुष से तीर निकलने के बाद वापस तूणीर में नहीं आती। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं को सुनीति और सुरुचि की कथा कहते हुए पंडित जी ने कहा कि सुरुचि मनमाना आचरण करने वाली होती है जबकि सुनीति नीति पूर्वक आचरण करती है। मनमाना आचरण करने से जो सुख शांति प्राप्ति होती है वह रात को सोने के बाद उठने से जैसी दुख होता है वैसे ही यह सुख क्षण भंगूर है। सुरुचि को सभी पसंद करते हैं जबकि सुनीति को कोई पसंद नहीं करता। सुनीति से उत्पन्न संतान ध्रुव की प्राप्ति होती है जबकि सुरुचि से उत्तम संतान प्राप्ति होती है।अतः व्यक्ति को हमेशा सुनीति को ही अपनाना चाहिए।
भागवत कथा सुनने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ रही है।वही यू ट्यूब के माध्यम से भी भक्तजन कथा श्रवण कर रहे हैं। आपको बता दें कि पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री जी का ग्राम महापल्ली में भगवत कथा कहने का यह लगातार दूसरा वर्ष है। स्थानीय भागवत कथा प्रेमियों की अनोखी पहल से भगवत कथा का संगीतमय अमृत बयार अनवरत जारी है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार