छेड़छाड़ के आरोपी पकड़ाए

युवती से छेड़खानी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 27 अप्रैल 2025 । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से घर में घुसकर छेड़खानी और धमकी देने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। मामला शुक्रवार 26 अप्रैल का है, जब एक स्थानीय युवती ने थाना चक्रधरनगर में अमन राजपूत, आकाश राजपूत और सुमित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि ये तीनों युवक दोपहर के समय उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 74 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कराया। महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें युवती ने बयान में घटनाक्रम की पुष्टि की। इसके बाद युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और अमन राजपूत (27 वर्ष) एवं सुमित यादव (24 वर्ष), दोनों निवासी छोटे अतरमुड़ा को हिरासत में ले लिया।
आरोपित सुमित यादव के खिलाफ पूर्व में भी चक्रधरनगर थाने में मारपीट और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, उस पर पुलिस द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं तीसरा आरोपी आकाश राजपूत, घर से फरार मिला, जिसकी तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई