केलो नदी की सफाई

केलो नदी की सफाई युद्धस्तर पर शुरू, मानसून से पहले नगर निगम की बड़ी मुहिम…नदी की सफाई के साथ बहाव को पुनर्जीवित करने नगर निगम का प्रयास

रायगढ़, 20 जून 2025/ जीवनदायिनी केलो नदी को स्वच्छ और प्रवाहमान बनाए रखने की दिशा में नगर निगम रायगढ़ ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए नदी की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। यह सफाई कार्य वर्तमान में राजा महल से कयाघाट पुल तक पॉकलेन मशीन के माध्यम से किया जा रहा है।
नगर निगम द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नदी की गहराई और बहाव को सुचारु बनाए रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। वर्षों से केलो नदी के किनारे जमा मलबे को हटाकर स्लेपिंग की जा रही है ताकि जल प्रवाह में कोई बाधा न हो।
इस अभियान की जानकारी देते हुए महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने बताया कि नगर निगम शहर की स्वच्छता और जल-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संजीदा है। पिछले एक माह से शहर के प्रमुख नालों की सफाई की जा रही है और अब केलो नदी की सफाई के माध्यम से नगर की सुंदरता, स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त श्री ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि यह अभियान रायगढ़ शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के प्रति सजग नगर के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। केलो नदी की ऐसी व्यापक सफाई पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताहभर केलो कि सफाई पोक लेन से की जा रही है।
ज्ञात हो कि नगर निगम की इस पहल से न सिर्फ बरसात के दौरान जनजीवन को राहत मिलेगी बल्कि शहरवासियों को एक स्वच्छ और संतुलित प्राकृतिक वातावरण भी मिलेगा। इस अभियान में नगर निगम टीम लगातार कार्य कर रही है।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई