महापल्ली में अनंत चतुर्दशी पर आंवला पूजन के साथ किया गया सहभोज व भंडारा

महापल्ली में अनंत चतुर्दशी पर आंवला पूजन के साथ किया गया सहभोज व भंडारा
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के ग्राम्यांचलों में आज पवित्र कार्तिक मास के अनंत चतुर्दशी तिथि पर आंवला पेड़ के नीचे भगवान विष्णु जी का विधिवत पूजन अर्चन ग्रामीण महिलाओं द्वारा की जा रही है । रायगढ़ से 10 किलोमीटर दूर ग्राम महापल्ली के देवलास में स्थानीय धर्मप्रेमी महिलाओ ने विधिवत आंवला पेड़ के साथ भगवान विष्णु जी का पूजन अर्चन किया और भंडारा आयोजित कर अन्न प्रसाद भगवान विष्णु को अर्पित कर सामूहिक रूप से अन्न प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओ ने बताया कि कार्तिक मास पुण्य मास है । देवउठनी एकादशी के दिन से पूर्णिमा तिथि तक प्रातः काल स्नान करके भगवान विष्णु की पूजन की जाती है।वही अनंत चतुर्दशी तिथि पर आंवला पेड़ के नीचे पूजा अर्चना कर सामूहिक भंडारे में शामिल होते हैं। सभी भक्तो को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिले ऐसी कामना के साथ रात्रि जागरण कर पूर्णिमा तिथि की भोर में तालाबों और नदियों में दीप प्रज्जवलित कर पुण्य प्राप्त करते है। आज का पूजा पाठ हनुमान मंदिर के पुजारी चंद्रकांत दास बैरागी ने सोल्लस संपन्न कराया ।








