Uncategorized

बहु प्रतीक्षित स्वर्गीय हेमसुंदर गुप्त जी का मूर्ति अनावरण ओपी चौधरी वित्त मंत्री के हाथों सम्पन्न

बहु प्रतीक्षित स्वर्गीय हेमसुंदर गुप्त जी का मूर्ति अनावरण ओपी चौधरी के हाथों सम्पन्न

हेमसुंदर जी द्वारा निर्मित भवन को धरोहर के रूप में सहेजने वित्तमंत्री ने की घोषणा ,कहा आप लोगो के मंशा के अनुरूप जो भी खर्च आएगा करेंगे पूरी

रायगढ़ । हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली के अधिष्ठाता ,रायगढ़ पूर्वांचल के पुरोधा ,शिक्षा क्रांति के अग्रदूत शिक्षाविद ,साहित्यकार एवम कवि स्वर्गीय हेमसुंदर गुप्त जी का मूर्ति अनावरण गत 7 मार्च की संध्या छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य , पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता और शिशुपाल मिश्र सेवानिवृत शिक्षक ,पंडित गुणानिधि सतपथी सेवा निवृत शिक्षक , परमानंद गुप्ता सेवानिवृत प्राचार्य के विशिष्ठ आतिथ्य में शाला भवन में संपन्न हुआ। आपको बता दें कि हेमसुंदर गुप्त जी आजादी के संक्रमण काल में जब देश में शिक्षा रूपी विकराल समस्या थी तब आपने अपने पिता स्वर्गीय रूपराम जी के सपने को साकार करने गांव में संचालित मुष्टि चावल के संग्रहित राशि से 1952 में पूर्व माध्यमिक शाला स्थापना निजी तौर पर की थी । उन्होंने अवैतनिक शिक्षादान भी दिए ,यही नहीं भवन निर्माण में काष्ट कला संबंधी सभी कार्य निशुल्क किए । शिक्षा के प्रचार प्रसार में आपकी गहरी अभिरुचि को यह अंचल नही भुला सकती । श्री ओपी चौधरी ने अपने उदबोधन में हेमसुंदर जी के शिक्षा के प्रति अवदानों से प्रेरणा लेने की बात कही। शिक्षा से ही विकास संभव है। उन्होंने हेमसुंदर जी निर्मित शाला भवन के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृति देने की घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के प्राचार्य , ग्रामवासी और उनके परिजन आपस में तय कर लें कि इस धरोहर को किस तरह से संरक्षित किया जाएगा।इसके लिए जो भी राशि आएगी देंगे । हेमसुंदर जी के खास सपना जो अधूरा रह गया था वह यह कि यहां कृषि महाविद्यालय की स्थापना किए जाएंगे।लेकिन वे इसे अपने अल्प समय के जीवन काल में पूर्ण नहीं कर पाए थे। इस पर वित्त मंत्री चौधरी जी ने कहा कि अभी बजट सत्र खत्म हो गया है,अगली बार इस विद्यालय में कृषि संकाय खोले जाने के लिए प्रयास करेंगे । उन्होंने महापल्ली में बॉक्स क्रिकेट के लिए 20 लाख रुपए,बैडमिंटन कोर्ट के लिए 10 लाख रुपए देने की बात कही। महापल्ली स्कूल बाउंड्री वॉल और मंच निर्माण करने की घोषणा की गई । हेमसुंदर जी की मूर्ति निर्माण व स्थापना गौंटिया परिवार महापल्ली की ओर से आयोजित की गई।हेमसुंदर जी के नाती प्रमोद गुप्ता ,भतीजा दशरथ गुप्ता ,परशु गुप्ता ,कृष्णलाल ,गुरुचरण गुप्त , शेष चरण गुप्त, अरुण कुमार गुप्ता ,डॉक्टर आशुतोष गुप्ता,अनिल कुमार गुप्ता सहित नाती नातिन ने महती भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य सुश्री जे सुजाता राव तथा उनके स्टाफ और छात्र छात्राओं ने गर्म जोशी के साथ ओपी जी का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन हेमसुंदर जी के भतीजे पत्रकार शेष चरण गुप्त ने किया वही कार्यक्रम का सफल संचालन बटमुल कालेज के प्राध्यापक प्रो पी के कापड़ी ने की ।

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश