Uncategorized

शहर के सभी चौपाटी से कचरा इकट्ठा करने रात में चलेगा वाहन

शहर के सभी चौपाटी से कचरा इकट्ठा करने रात में चलेगा वाहन


कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने की शहर सफाई व्यवस्था की समीक्षा


रायगढ़। गुरुवार को कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी चौपाटी से रात 8:00 बजे के बाद वाहनों के माध्यम से कचरा उठाने के निर्देश दिए।

शाम 4:00 बजे से कमिश्नर कक्ष में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले जोन वाइज सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर के सभी नुक्कड़ एवं कचरा डंप साइट को पूर्णता खत्म करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डंप साइड या नुक्कड़ मिलने पर संबंधित सफाई दरोगा पर कार्रवाई होने की बात कही। इसी तरह सफाई व्यवस्था को लेकर झाड़ू, रांपा, बेलचा एवं सफाई संबंधित सामग्री समय पर और पर्याप्त संख्या में देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के लिपिक एवं स्टोर कीपर को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग लेने और मिक्स कचरा देने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहर के स्टेशन चौक, चक्रधर नगर क्षेत्र, चक्रधर नगर चौक आरओबी, गैलेक्सी माल के सामने, गणेश तालाब, सतीगुड़ी चौक आदि स्थान पर लगने वाले चौपाटी में रात 8:00 बजे वाहन भेज कर वहां से कचरा उठाने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सफाई व्यवस्था सभी के लिए सर्वोपरि है। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन स्तर से भी इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है, इसलिए जिस भी जोन में गंदगी या नुक्कड़, कचरा डंप साइड होने की बातें सामने आई तो सीधे तौर पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में सभी सफाई दरोगा वहां विभाग प्रभारी स्वास्थ्य एवं वाहन विभाग के लिपिक मिशन प्रेरक आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने गुरुवार को सभी इंजीनियर की भी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा की। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी तरह के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की बात कही। उन्होंने समय पर निर्माण में उपयोग सामग्री की लैब टेस्टिंग कराने और निर्माण के समय साइट विजित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर में चल रहे सभी कार्यों को तय समय पर पूर्ण कराने सभी उप अभियंताओं को निर्देशित किया। इस दौरान सभी इंजीनियर्स को निर्माणधीन कार्यों के समय पर एमबी बनाने,फाइल पुटअप करने के साथ समय पर ठेकेदारों को पेमेंट कराने के निर्देश दिए।

Latest news
तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू चक्रधर समारोह 2025...भारतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरकर चेन्नई कलाक्षेत्र फाउंडेशन ने बांधा समां...तिल... चक्रधर समारोह 2025 : सातवें दिन दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, ‘दिव्य धरोहर’ पुस्तक का विमोचन जागरूकता : एसपी कार्यालय से रवाना हुआ “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जाएगा ... अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु आयोजित निःशुल्क शिविर में मिला 94 मरीजों को ल... साइबर अपराध के म्यूल एकाउंट गिरोह पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्ती जिले से दो आरोपी गिरफ्तार.... चक्रधर समारोह 2025...सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले 3 सितंबर को चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़ महिलाओं के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में...महिला मोर्चा ने कहा राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अप... चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ...रा...