Uncategorized

तोड़ाराम पार्क में “आई लव रायगढ़” रोटरी प्रतीक का हुआ शुभारंभ

शहर विकास के योगदान में निगम के साथ ग्रेटर की रहेगी सहभागिता – विकास

तोड़ाराम पार्क में “आई लव रायगढ़” रोटरी प्रतीक का हुआ शुभारंभ

रायगढ़ । शहर के नटवर स्कूल समीप बनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व तोड़ाराम जोगी पार्क में रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण किया गया व रोटरी प्रतीक “आई लव रायगढ़” का शुभारंभ कार्यक्रम रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने आज शाम चार बजे बेहद खुशनुमा माहौल में किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू, निगम कमिश्नर एस के चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, वरिष्ठ पार्षद सलीम नियारिया, पार्षद विकास ठेठवार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तोड़ाराम जोगी परिवार के सदस्यगण उनकी पोती श्रीमती जया शुक्ला एनाउंसर, आरती सिंह (सुप्रसिद्ध लोकगायिका) व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम स्व तोड़ाराम जोगी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया।

विकास कार्य में रहेगा सहयोग – –  कार्यक्रम के पश्चात निगम कमिश्नर एस के चंद्रवंशी ने रोटरी क्लब के नवीन अध्यक्ष विकास अग्रवाल और सभी क्लब सदस्यों को इस नेक पहल से सराहना की वहीं क्लब अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने भी निगम के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रेटर क्लब के सभी सदस्यगणों की निगम के शहर विकास कार्य में हर संभव सहभागिता रहेगी। जिसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। 

लोगों को मुग्ध कर रहा रोटरी प्रतीक – – आज शुभारंभ के पश्चात स्व तोड़ाराम जोगी पार्क की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। वहीं रोटरी प्रतीक “आई लव रायगढ़” हर किसी के मन को प्रसन्नचित कर रहा है साथ ही लोग जमकर सेल्फी भी ले रहे हैं। वहीं इस इस प्रतीक चिन्ह को खूबसूरत ढंग से तराशने व नव्यता देने में रोटरी के प्रोग्राम चेयरमैन सुबोध खीरवाल पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत व सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान है। 

जया शुक्ला ने ग्रेटर को दी बधाई – – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व तोड़ाराम जोगी की पोती श्रीमती जया शुक्ला एनाउंसर ने ग्रेटर अध्यक्ष विकास अग्रवाल व सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्रेटर ने मेरे दादा जी का सम्मान करते हुए उनके नाम से बने पार्क को जो खूबसूरत ढंग से भव्यता दिए हैं। यह सभी हम शहरवासियों के लिए खुशी की बात है। वैसे भी रोटरी ग्रेटर के सदस्यगण हमेशा से हर सामाजिक कार्यों में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। ऐसे पुनीत कार्यों के लिए सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। 

बच्चों को किया गया पुरस्कृत – – शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा बच्चों के लिए आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव की चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभावान सभी बच्चों को रोटरी ग्रेटर ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर आमंत्रित मुख्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति में सम्मानित किया गया। जिससे बच्चे व उनके परिजन अत्यंत खुश हुए। 

इनका रहा योगदान – – पार्क शुभारंभ के आयोजन को भव्यता देने में रोटरी ग्रेटर क्लब के नवीन अध्यक्ष विकास अग्रवाल सचिव राजा टॉक , कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, पूर्व सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि अखिल मिश्रा, प्रांतपाल चयनित सूरज फाटक, पूर्व प्रांतपाल प्रीतपाल सिंह टूटेजा, रोटरी ग्रेटर संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुबोध खीरवाल, समाजसेवी सुनील लेंध्रा, सरस गोयल, प्रमोद अग्रवाल चरक, रामधारी द्रौपदी फाउंडेशन प्रमुख दीपक डोरा, अजय बेरीवाल, नयन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, समाजसेवी श्रीमती पायल अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी सहित अनेक क्लब सदस्यों व शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व चित्रकला डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव ने किया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...