राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

कलेक्टर और एसपी ने हेलमेट वितरण कर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…पुसौर के बोरोडीपा चौक में आयोजित हुआ विशेष जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़, 30 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत यातायात पुलिस रायगढ़ एवं एनटीपीएसी के संयुक्त तत्वाधान में आज पुसौर के बोरोडीपा चौक में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य को सड़क सुरक्षा हेतु दोपहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट पहनने की अपील की।
01 जनवरी से प्रारंभ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार विविध अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर मई 2024 से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुसौर में आयोजित कार्यक्रम लगभग 250 वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय एनटीपीसी लारा द्वारा हेलमेट उपलब्ध कराया गया था।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, निरीक्षक रोहित बंजारे, लारा एनटीपीसी के जनरल मैनेजर श्री आशुतोष सतपथी, एजीएम श्री जाकिर हुसैन, डीजीएम श्री अभिलाष व एनटीपीसी, थाना यातायात और पुसौर के स्टाफ समेत बड़ी संख्या में वाहन चालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...