जन्मदिवस

माटी पुत्र बाबूजी ओ.पी. जिंदल जी का जीवन -साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की सम्पूर्ण गाथा…जेपीएल तमनार में हर्षाेल्लास से मना बाबूजी ओ.पी. जिंदल जी की 94वीं जन्मदिवस

तमनार। सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी, जननायक ‘‘मैन ऑफ स्टील‘‘ के नाम से प्रख्यात जिंदल पावर लिमिटेड के संस्थापक श्री ओमप्रकाश जिंदल ‘‘बाबूजी‘‘ की 94वीं जन्मदिवस 07 अगस्त को जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम जेपीएल तमनार के प्रशासनिक भवन में प्रतिस्थापित बाबुजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजा अर्चना के पश्चात् केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण किया गया। उनके जन्मदिवस को क्षेत्रीय विकास को समर्पित करते हुए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ओपी जिंदल हास्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में रक्तदान शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम, ओपी जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण एवं अंध, मूक, श्रवण बाधित विद्यालय बड़गांव में सदभावना भेंट व भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री ओमप्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री डी.के. भार्गव, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, श्री अजित राय, उपाध्यक्ष, श्री एन.के. सिंह, सहा.उपाध्यक्ष, श्री आरपी मिश्रा, सहा.उपाध्यक्ष, श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक, कर्नल (रि.) श्री सौरभ भटटाचार्य, प्रमुख सुरक्षा विभाग, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम श्री संदीप सांगवान ने अपने स्वागत सम्बोधन में ‘‘बाबूजी‘‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल को बहुमुखी प्रतिभा की साक्षात प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें विकास पूरूष निरूपित किया। उन्होनें कहा कि अपनी दूरदर्शिता के बलबुते जिंदल समूह जैसे विशालकाय साम्राज्य खड़ा कर दिया। उनके जीवन से कर्मचारियों सीख ले संस्थान के विकास में कार्य करें। श्री गजेन्द्र रावत ने कर्मचारियों को ’बाबूजी’ श्री ओमप्रकाश जिंदल के 94वीं जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयॉ देते हुए कहा कि हम सभी को उनके जीवनयात्रा से सीख लेने की आवश्कता है। जहॉ वे एक उद्योगपति थे, वहीं जमीन से जुड़े एक कुशल राजनयिक व समाजसेवी भी। उनकी दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि जेपीएल तमनार वर्तमान समय में देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है। श्री ओमप्रकाश जी ने अपने सम्बोधन में उन्हें युवाओं का रोलमाडल बताते हुए कहा कि जहॉ लोग दिवारों में ध्यान देते थे वहीं ’बाबूजी’ दरवाजे में। उनमें छोटे कर्मचारियों से बड़ा कार्य सम्पन्न कराने की महारथ थी। वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक जेपीएल तमनार ने कहा कि एक सामान्य किसान के पुत्र का शुन्य से शिखर तक जीवन यात्रा आने आप में अप्रतिम है। एक किसान पूत्र से औद्योगिक अरबपति के रूप में प्रख्यात् होना सामान्य नहीं वरन उनके दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता का अद्वितीय उद्धहरण है। इस माटी पुत्र की कहानी प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण की एक गाथा है। उन्होनें कहा कि आज भारत विश्व में स्टील उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर विद्यमान है, जिसमें जेएसपी समूह का योगदान महत्पवूर्ण है। उन्होने जिंदल परिवार के समस्त कर्मचारियों से बाबुजी के जीवनवृत्त को अनुशरण करने का आग्रह किया।
वहीं जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 07 अगस्त को सामाजिक सरोकार को समर्पित करते हुए ओपी जिंदल हास्पिटल तमनार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 कर्मचारियों ने मानव सेवार्थ रक्तदान किया। वहीं क्षेत्र के 45 प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों को ओपी जिंदल स्टार एवं ज्वेल छात्रवृत्ति वितरण किया गया। अंध, मूक, श्रवण बाधित विद्यालय बड़गांव में सदभावना भेंट व भोजन व्यवस्था किया गया। संध्याकालीन कार्यक्रमों में जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार में निवासरत बच्चों के मध्य ‘बाबूजी‘ श्री ओमप्रकाश जिंदल जी की जन्मदिवस हर्षाल्लास के साथ आयोजित कर एक दूसरे को बधाईयॉ दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सीएसआर विभाग के प्रफुल्ल सतपथी ने किया।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...